राजेश कुमार वर्मा/मनीषा कुमार
सहरसा /बिहार (मिथिला हिन्दी न्यूज)। सहरसा में जननायक कर्पूरी ठाकुर महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा विभिन्न मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
जिसमें मुख्य मांगे जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में अभी तक किसी भी छात्र को कोई सरकारी सुविधा नही उपलब्ध हुआ उसके खिलाफ छात्रों ने सहरसा समाहरणालय के गेट के सामने पुलता दहन किया । उसके बाद जिला कल्याण कर्यालय के सामने धरना एवं सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई ।
छात्रों ने कहा अभी तक छात्रावास में लगे निजी जेनरेटर कब बंद होगा , सरकारी विभागों में आवाज उठाने वाले छात्र के साथ दुर्व्यवहार क्यों अन्य माँगो के साथ प्रदर्शन किया । उसके बाद सदर थाना पुलिस राजमणि जी आये सभी बातों को सुनते हुए SDO से मिलाये और SDO साहब आश्वासन दिये की एक सप्ताह के अंदर सभी मांगे पूरे हो जाएंगी।
प्रदर्शन में छात्र रालोसपा जिला अध्यक्ष शंकर कुमार मंडल , आशिष कुमार , दिलखुश पासवान , प्रशांत प्रियदर्शी , राजेश रमन,अदालत , शयाम , दिलखुश, आदर्श, राकेश, मनीष , बम भोले , रामजीवन , मनीष इत्यादि के साथ सैकड़ों छात्र मौजुद थे ।
सहरसा /बिहार (मिथिला हिन्दी न्यूज)। सहरसा में जननायक कर्पूरी ठाकुर महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा विभिन्न मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
जिसमें मुख्य मांगे जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में अभी तक किसी भी छात्र को कोई सरकारी सुविधा नही उपलब्ध हुआ उसके खिलाफ छात्रों ने सहरसा समाहरणालय के गेट के सामने पुलता दहन किया । उसके बाद जिला कल्याण कर्यालय के सामने धरना एवं सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई ।
छात्रों ने कहा अभी तक छात्रावास में लगे निजी जेनरेटर कब बंद होगा , सरकारी विभागों में आवाज उठाने वाले छात्र के साथ दुर्व्यवहार क्यों अन्य माँगो के साथ प्रदर्शन किया । उसके बाद सदर थाना पुलिस राजमणि जी आये सभी बातों को सुनते हुए SDO से मिलाये और SDO साहब आश्वासन दिये की एक सप्ताह के अंदर सभी मांगे पूरे हो जाएंगी।
प्रदर्शन में छात्र रालोसपा जिला अध्यक्ष शंकर कुमार मंडल , आशिष कुमार , दिलखुश पासवान , प्रशांत प्रियदर्शी , राजेश रमन,अदालत , शयाम , दिलखुश, आदर्श, राकेश, मनीष , बम भोले , रामजीवन , मनीष इत्यादि के साथ सैकड़ों छात्र मौजुद थे ।