पंकज झा शास्त्री
दरभंगा/मधुबनी ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । शहर के काली मंदिर परिसर में आज से इंद्रपुजनोतसव आरंभ हो गया है। यह पुजनोत्सव २१ सितंबर १९ तक चलेगी। इसवार बहुत भव्य तरीके से इन्द्र का दरबार सजाया गया है। इन्द्र पूजा समिति के अध्यक्ष श्री कृष्ण मोहन जी, मेला प्रभारी श्री कैलाश शाह (वार्ड पार्षद १८, महामंत्री श्री प्रभुनंदन श्रीवास्तव, दीपक दत्ता, सुरक्षा प्रभारी धीरेन्द्र नारायण झा उर्फ धीरू जी, पूजा प्रभारी, पूजा प्रभारी अशोक श्रीवास्तव, कार्यालय प्रभारी दीपक दत्ता एवं समिति के अन्य सदस्यगण इस पूजा में पूर्णतः तात्पर्य है।
साथ ही पूजा में आचार्य श्री कुसेश्वर झा, मोहन पाठक एवं अन्य विद्वान के वैदिक मंत्र से पूरा शहर भक्तिमय बना हुआ है।
मेला प्रभारी कैलाश साह ने कहा कि पूजा के दौरान दूर दूर से झूला एवं अन्य खेल तमाशा वाले आए हुए है जो लोगों को मनोरंजन कराएगा। मेला में किसी तरह के अप्रिय घटना न हो इसके लिए सुरक्षा के पुखता बंदोबस्त किया गया है साथ ही चिकित्सालय भी लगाया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था में प्रशासन का भी सहयोग लिया गया है एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा जगह जगह पर लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार इन्द्र पूजा समिति की स्थापना 1980 में हुई तब से प्रत्येक वर्ष काली मंदिर परिसर में इन्द्र पूजा मनाया जाता है। समस्तीपुर के कार्यलय A to z से प्रकाशित
दरभंगा/मधुबनी ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । शहर के काली मंदिर परिसर में आज से इंद्रपुजनोतसव आरंभ हो गया है। यह पुजनोत्सव २१ सितंबर १९ तक चलेगी। इसवार बहुत भव्य तरीके से इन्द्र का दरबार सजाया गया है। इन्द्र पूजा समिति के अध्यक्ष श्री कृष्ण मोहन जी, मेला प्रभारी श्री कैलाश शाह (वार्ड पार्षद १८, महामंत्री श्री प्रभुनंदन श्रीवास्तव, दीपक दत्ता, सुरक्षा प्रभारी धीरेन्द्र नारायण झा उर्फ धीरू जी, पूजा प्रभारी, पूजा प्रभारी अशोक श्रीवास्तव, कार्यालय प्रभारी दीपक दत्ता एवं समिति के अन्य सदस्यगण इस पूजा में पूर्णतः तात्पर्य है।
साथ ही पूजा में आचार्य श्री कुसेश्वर झा, मोहन पाठक एवं अन्य विद्वान के वैदिक मंत्र से पूरा शहर भक्तिमय बना हुआ है।
मेला प्रभारी कैलाश साह ने कहा कि पूजा के दौरान दूर दूर से झूला एवं अन्य खेल तमाशा वाले आए हुए है जो लोगों को मनोरंजन कराएगा। मेला में किसी तरह के अप्रिय घटना न हो इसके लिए सुरक्षा के पुखता बंदोबस्त किया गया है साथ ही चिकित्सालय भी लगाया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था में प्रशासन का भी सहयोग लिया गया है एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा जगह जगह पर लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार इन्द्र पूजा समिति की स्थापना 1980 में हुई तब से प्रत्येक वर्ष काली मंदिर परिसर में इन्द्र पूजा मनाया जाता है। समस्तीपुर के कार्यलय A to z से प्रकाशित