अपराध के खबरें

जयनगर में पिछले दिनों हुए जयनगर पंचायत समिति सदस्य एवं पूर्व जिला पार्षद पुरुषोत्तम झा उर्फ सतन झा की हत्या का हुआ उद्भेदन, पुरानी रंजिश बनी वजह

पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार

मधुबनी पुलिस अधीक्षक डॉ० सत्यप्रकाश, एवं जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर किया खुलासा।जयनगर थाना कांड संख्या-437/19,दिनांक-29-08-2019 के धारा-302/34 भा०द०वी० एवं शस्त्र अधिनियम में दिनांक-28-08-19 को हुए जयनगर पंचायत समिति सदस्य एवं पूर्व जिला पार्षद पुरुषोत्तम झा उर्फ सतन झा, ग्राम:-दुल्लीपट्टी,जयनगर एवं राजनगर थाना कांड संख्या-207/19,दिनांक-26-07-19 के धारा-302/34 भा०द०वी० एवं 27 शस्त्र अधिनियम दिनांक-26-07-19 में सत्यनारायण यादव, ग्राम-बड़हारा, थाना-राजनगर की हत्या एवं जयनगर कांड संख्या-436/19,दिनांक-29-08-19,धारा-3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 27 शस्त्र अधिनियम में जयनगर थाना अंतर्गत बरामद हुए जिंदा देशी बम को लेकर पुलिस अधीक्षक, मधुबनी के दिशा-निर्देश में गठित टीम का नेतृत्व जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा की गई।
जिसमें उक्त कांड में अप्राथमिकी अभियुक्त 1).लाला मिश्रा, पिता-अनिल कुमार मिश्रा, ग्राम-लोरिका, थाना-बेनीपट्टी, जिला-मधुबनी तथा 2). मो० सद्दाम उर्फ छोटू, पिता-मो० साबिर, ग्राम-भेलवाटोल,थाना-जयनगर, जिला-मधुबनी, एवं 3). अभिषेक मिश्रा, पिता-सुशील कुमार मिश्रा, ग्राम-दुमंठा, थाना-पंडौल, जिला-मधुबनी को एक देशी पिस्तौल जिसमे एक मैगजीन एवं अलग से 03 जिंदा कारतूस के ससथ गिरफ्तार किया गया।
इन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपने तथा अपने अन्य साथियों की संलिप्तता की बात स्वीकार की है।
इस पुलिस गठित टीम में पु०नि० अतुल कुमार मिश्र(एस०आई०टी०), पु०अ०नि० एस०एन०सारंग(जयनगर), पु०अ०नि० अनोज कुमार(पंडौल थानाध्यक्ष सह एस०आई०टी०), पु०अ०नि० रमेश कुमार शर्मा(थानाध्यक्ष राजनगर), पु०अ०नि० शिवनाथ शर्मा(जयनगर थाना), लालबाबु पासवान(जयनगर थाना), सी०-891 सुरेश कुमार(टेक्निकल सेल) थे।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live