पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
जयनगर में जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के साथ ईश्वरीय ब्रह्मकुमारी संस्था ने संयुक्त रूप से एक दिवसीय 'सफल व्यवसायी-शशक्त राष्ट्र' का कार्यक्रम किया गया।
इस कार्यक्रम में चैम्बर के पदाधिकारियों ने ब्रह्मकुमारी संस्था के आगंतुक अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया।
इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दिप प्रजवलित करके किया गया। इसके बाद चैम्बर के महासचिव अनिल बैरोलिया ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की।तत्पश्चात बाहर से आये ब्रह्मकुमारी संस्था के कृष्णा भाई, अनिता दीदी, प्रीति दीदी और जयनगर के डॉ० धनिकलाल यादव ने व्यापार सफल तरीके से कैसे हो उसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मैं को हर इस्तिथि में शांत रखने चाहिए, अपने आस-पास नेगेटिव ऊर्जा का संचयन न होने दें, सोच हमेशा सकारात्मक रखें और विषम और विकट परिस्थिति में भी अपने आप को शांत रखें। ईश्वर हमेशा आपसे ज़ुरा है, आप भी बाबा(ईश्वर) को अपने से जुड़ा हुआ और आस-पास ही मानें।इस कार्यक्रम में जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अखिलेश सिंह, पवन यादव, रामचंद्र मंडल, अरुण जैन, जगदीश सराफ, बैद्यनाथ ठाकुर, जयनारायण यादव, राकेश गुप्ता, रंजीत पासवान, उमेश जयसवाल, गब्बर सिंह एवं अन्य दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।
जयनगर में जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के साथ ईश्वरीय ब्रह्मकुमारी संस्था ने संयुक्त रूप से एक दिवसीय 'सफल व्यवसायी-शशक्त राष्ट्र' का कार्यक्रम किया गया।
इस कार्यक्रम में चैम्बर के पदाधिकारियों ने ब्रह्मकुमारी संस्था के आगंतुक अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया।
इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दिप प्रजवलित करके किया गया। इसके बाद चैम्बर के महासचिव अनिल बैरोलिया ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की।तत्पश्चात बाहर से आये ब्रह्मकुमारी संस्था के कृष्णा भाई, अनिता दीदी, प्रीति दीदी और जयनगर के डॉ० धनिकलाल यादव ने व्यापार सफल तरीके से कैसे हो उसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मैं को हर इस्तिथि में शांत रखने चाहिए, अपने आस-पास नेगेटिव ऊर्जा का संचयन न होने दें, सोच हमेशा सकारात्मक रखें और विषम और विकट परिस्थिति में भी अपने आप को शांत रखें। ईश्वर हमेशा आपसे ज़ुरा है, आप भी बाबा(ईश्वर) को अपने से जुड़ा हुआ और आस-पास ही मानें।इस कार्यक्रम में जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अखिलेश सिंह, पवन यादव, रामचंद्र मंडल, अरुण जैन, जगदीश सराफ, बैद्यनाथ ठाकुर, जयनारायण यादव, राकेश गुप्ता, रंजीत पासवान, उमेश जयसवाल, गब्बर सिंह एवं अन्य दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।