अपराध के खबरें

साल भर होगा गोल्डेन जुबिली कार्यक्रम का आयोजन, डीआरएम कार्यालय में हुआ “प्रेस मीट” का आयोजन

राजेश कुमार वर्मा/संजय कुमार

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । पूर्व मध्य रेल मंडल समस्तीपुर में शनिवार को स्थानीय मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय स्थित “मंथन” सभागार में डीआरएम अशोक माहेश्वरी की अध्यक्षता में एक प्रेस मीट कार्यक्रम का आयोजन कर मण्डल की 50वीं सालगिरह केक काटकर मनाई गयी। इस मौके पर डीआरएम ने विस्तारपूर्वक मण्डल के ऐतिहासिक तथ्यों की जानकारी दी और कहा की जिस प्रकार से हमारा रेल मण्डल भारतीय रेल में नित-नए आयाम गढ़ अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेवारियों का निर्वहन कर रहा है, ये सब हमारे रेलकर्मियों के दिन-रात के परिश्रम का ही प्रतिफल है। रेल प्रशासन ने खेद जताते हुए कहा की पिछले 05 सितम्बर को मात्र एक सादा आयोजन कर गोल्डेन जुबिली मना ली गयी, उन्होने उपस्थित पत्रकारों को विश्वास दिलाया की ये कार्यक्रम अब साल भर चलेगा, जिसकी जानकारी समय-समय पर सीनियर डीसीएम के मार्फत मुहैया करवा दी जाएगी। मौके पर उपस्थित पत्रकारों ने मण्डल से जुड़ी कई समस्याएँ जिनमें ट्रेनों की लेटलतीफी, टुनटुनिया गुमटी के नीचे अवस्थित रेल लाइन पर शाम ढलते ही जिस्म्फ़रोशी, स्टेशन मेन गेट पर अतिक्रमण, फुट ओवर ब्रिज पर अनावश्यक भीड़, टुनटुनिया गुमटी और इसके आसपास के रेल क्षेत्रों में रौशनी की अनुपलब्धतता आदि मसलों को रखा, जिसे डीआरएम ने गंभीरता से सुना और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया की जल्द ही इन समस्याओं का निपटारा कर लिया जाये। इससे पहले एक प्रेजेंटेंशन की प्रस्तुति हुई, जिसमे मण्डल में चल रहे विकासात्मक कार्यों को वीडियो के माध्यम से दर्शाया गया। दो केक काटकर स्वर्ण जयंती कार्यक्रम को सेलिब्रेट किया गया, जिसमे एक केक रेल प्रशासन और एक केक पत्रकारों के द्वारा काटा गया। मौके पर सीनियर डीसीएम बिरेन्द्र कुमार, सीनियर डीपीओ ओम प्रकाश सिंह, सीनियर डीईई (टीआरडी) आशुतोष झा, सीनियर डीईई (सामान्य) अभिषेक कुमार, सीनियर डीएमएम (स्टोर) एएस राणा, सीनियर डीएसटीई अभिषेक कुमार, मण्डल यांत्रिक अभियंता (पावर) चन्द्रशेखर प्रसाद, सीनियर डीएमई (डीजल) महानन्द झा सहित अन्य शाखाधिकारी उपस्थित थे, एसो के तरफ से ईसीआरकेयू के मण्डल अध्यक्ष केके मिश्रा, मण्डल मंत्री सुशील झा, मनोज कुमार, ओबीसी यूनियन से मण्डल अध्यक्ष जयप्रकाश साहू, मण्डल मंत्री सुमन कुमार उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live