अपराध के खबरें

व्यवहार न्यायालय परिसर समस्तीपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा मध्यस्थता जागरूकता पर कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर आयोजन किया गया


राजेश कुमार वर्मा/रविशंकर चौधरी , अधिवक्ता

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार , पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर की ओर से व्यवहार न्यायालय में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता परिवार न्यायालय के न्यायाधीश पीयूष कमल दीक्षित एंव अन्य न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रथम अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश सुजीत श्रीवास्तव , एडीजे -द्वितीय सूर्यभूषण आर्या , एडीजे तृतीय प्रणव झा , एडीजे चतुर्थ गोयल साहब , एसीजेएम प्रथम दिव्या वशिष्ठ , डीएलएस सचिव राजीव रंजन सहाय , एसीजेएम पंचम रविशंकर , एसीजेएम षष्ठम रंजीत कुमार , रेल न्यायाधीश पंकज चन्द्र वर्मा , मुंसिफ न्यायालय के न्यायाधीश राजीव कुमार द्विवेदी , न्यायिक दण्डाधिकारी चन्द्रभूषण राम , अभिषेक कुमार , अभिषेक आनंद , आशिष मणी त्रिपाठी , जिन्नत मंजूर , सुमित कुमार, डीएल एएस मध्यस्थ संजय कुमार सिंन्हा उर्फ दीपू बाबू , स्वेता पोद्दार , जयनारायण चौधरी, साकेत बिहारी, रामाकांत महतो ,अरूण कुमार चौधरी, नंद कुमार सिंह नवीन , मीडिया दर्शन विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी इत्यादि के अलावे सैकड़ों अधिवक्ताओं के साथ ही जिला वकील संघ के अध्यक्ष किरण सिंह व सचिव विमल किशोर राय मौजूद थे । उक्त कार्यक्रम का समापन डीएलएस सचिव राजीव रंजन सहाय ने बताया कि मध्यस्थता क्या है .? मध्यस्थता में क्या होता हैं । मध्यस्थता अधिकारी की भूमिका और कार्य मध्यस्थता प्रक्रिया के लाभ और विवाद से हानि के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए किया । 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live