अपराध के खबरें

राष्ट्रीय पोषण माह सेमिनार का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर जिलाधिकारी ने किया सही पोषण देश रौशन की लोगों ने प्रतिज्ञा ली

 राजेश कुमार वर्मा

 समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज़ ) । समस्तीपुर जिला समाहरणालय के सभागार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पोषण माह 1 से 30 सितंबर 19 सेमिनार का आयोजन दीप प्रज्वलित कर किया गया । पोषण माह सेमिनार का उद्घाटन जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्षा प्रेमलता , सिविल सर्जन समस्तीपुर सियाराम मिश्र , सहित जिला प्रोग्राम पदाधिकारी , डीपीआरओ के साथ ही संबंधित विभागों के पदाधिकारी कर्मचारी शामिल हुए । जिलाधिकारी ने पोषण माह सेमिनार का उद्घाटन करते हुए सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों एंव कर्मचारियों को शपथ दिलाया गया । शपथ ग्रहण करते हुऐ कहा की आज मैं भारत के बच्चों किशोरों और महिलाओं को कुपोषण मुक्त स्वस्थ और मजबूत करने का वचन देता हूं । राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान मैं हर घर तक सही पोषण का संदेश पहुंचाऊंगा /पहुंचाऊंगी । सही पोषण का अर्थ पौस्टिक आहार , साफ पानी और सही प्रथाएं । मैं पोषण अभियान को एक देशव्यापी जन आंदोलन बनाऊंगा । हर घर , हर विद्यालय, हर गांव, हर शहर में सही पोषण की गूंज उठेगी । इस जन आंदोलन से मेरे भारतीय भाई और बहन सब बच्चे स्वस्थ होंगे और पूरी क्षमता प्राप्त करेंगे यह मेरी प्रतिज्ञा है । इसके साथ ही सही पोषण देश रोशन का नारा दिया और कहा की कुपोषण का जड़ एक मात्र एकमात्र गंदगी है इसलिए लोगों को साफ सफाई पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है । वही सिविल सर्जन समस्तीपुर ने बताया कि छ: माह से लेकर 2 वर्ष तक के बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण पोषक तत्व दिया जा रहा है । महिलाओं के लिए पोषण सामग्री दी जा रही है और समय-समय पर आयरन की गोलियां विटामिन की गोलियां भी दी जा रही है । उक्त कार्यक्रम एक माह तक चलेगा ।

राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की गई



  जिला पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत होने वाले विभिन्न कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में की गई । उक्त बैठक में मौके पर सिविल सर्जन , कार्यक्रम पदाधिकारी , आईसीडीएस , जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी , डीपीएम जीविका एवं जिला मध्याह्न पदाधिकारी उपस्थित थे । राष्ट्रीय पोषण माह के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए जिलाधिकारी महोदय ने इसकी सफलता के लिए पदाधिकारियों को विभिन्न प्रकार के निर्देश दिए साथ ही जिला पंचायती राज पदाधिकारी को जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि जिले के सभी प्रखंड के एक पंचायत में 18 सितंबर को पोषण चौपाल के आयोजन किया जाऐ निर्देश दिया है । वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी को पोषण चौपाल के लिए पंचायत का चयन कर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ पोषण चौपाल का सेवन करना है । जिला पंचायत राज पदाधिकारी को इसकी पूरी देखरेख करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी स्कूल में राष्ट्रीय पोषण माह के जागरूकता के लिए बच्चों द्वारा प्रभातफेरी करने का निर्देश दिया ताकि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके साथ ही स्कूली बच्चों की इसकी जानकारी हो सके जिलाधिकारी ने किशोरी बालिकाओं में अनिमिया की कमी को दूर करने के लिए सिविल सर्जन को बालिका कस्तूरबा विद्यालय एवं विभिन्न आवासीय विद्यालय में अनिमिया कैंप लगाने का निर्देश दिया । इसी क्रम में जिलाधिकारी ने जिला एवं जिले के सभी प्रखंड में पोषण मेला आयोजित करने का निर्देश दिया है । जिला में पोषण मेला 20 सितंबर 19 को कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस द्वारा आयोजित करने का निर्देश दिया है । ओए राष्ट्रीय पोषण मेला की जनमानस में व्यापक जागरूकता एवं नुक्कड़ नाटक के साथ साइकिल रैली आयोजित करने का भी निर्देश दिया है उपरोक्त जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार गौरव के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति संख्या दो 7 सितंबर 19 समस्तीपुर के माध्यम से सभी प्रेस कर्मियों को दिया गया है । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live