राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर
ताजपुर /समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज ) । ताजपुर अंचल कार्यालय में कार्यरत परिचारी रविंद्र महतो के सेबा निर्बृत होने के अवसर पर शनिवार को बिदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । समारोह की अध्यक्षता करते हुए सीओ प्रकाश कुमार सिन्हा ने महतो के कार्यकाल पर संक्षिप्त रूप से चर्चा करते हुए उनके लंबी स्वस्थ उम्र की कामना की । मौके पर बीडीओ बिनोद आनंद समेत प्रखंड, अंचल एवं आरटीपीएस के समस्त कर्मियों द्वारा महतो को पाग, चादर व पुष्प गुच्छ देकर भाव भीनी विदाई किया गया।