राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । जल जीवन हरियाली योजना को लेकर बिहार सरकार के प्रधानसचिव ने राज्य के सभी जिलों के जिलाधिकारी के विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक की। बैठक उपरांत जिलाधिकारी महोदय के कार्यालय कक्ष में समस्तीपुर जिले में जल जीवन हरियाली योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। इस समीक्षात्मक बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला वन पदाधिकारी , कार्यपालक अभियंता , भवन निर्माण , जिला शिक्षा पदाधिकारी , कार्यपालक अभियंता नगर परिषद समस्तीपुर के साथ ही कार्यपालक अभियंता नगर परिषद पंचायत रोषड़ा , दलसिंहसराय , कार्यपालक अभियंता विधूत उपस्थित थे।
उक्त बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जल जीवन हरियाली योजना का शुभारंभ ०२ अक्टूबर को माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा किया जाना है । इस योजना की सफलता हेतू जिले के सभी पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया। बैठक के माध्यम से विधूत विभाग के पदाधिकारियों सहित सभी प्रशाखा म़े अलग अलग मीटर लगाने का निर्देश दिया साथ ही कहाकी उनके कार्यालय के विधुत के अनावश्यक खपत की रोकथाम की जा सके ।
बैठक में जिलाधिकारी ने जल जीवन हरियाली योजना की जागरूकता के लिए आवश्यक प्रचार प्रसार का निर्देश दिया । जिसमें जागरूकता रैली, स्कूली बच्चों के बीच निबंध, लेखन ,पेंटिंग प्रतियोगिता व.साईकिल रैली शामिल है । उन्होंने आगे बताया कि प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को ०२ अक्टुबर को पारितोषिक इनाम दिया जाएगा । जिलाधिकारी ने कहा की समाहरणालय में रात्रि के समय अनावश्यक लाईटिंग व्यवस्था को रोकने का आदेश निर्देश जारी किया। उन्होंने मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के प्रतिबंधता दर्शाते हुए इसके सफल क्रियान्वयन के लिए सभी पदाधिकारियों को मिशन मोड में काम करने का निर्देश दिया । उपरोक्त जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार गौरव द्वारा प्रेस विज्ञप्ति सं० :०१ /०६ सितम्बर १९ के माध्यम से दूरभाष ग्रुप के द्वारा दिया है।