अपराध के खबरें

चचरी पुल पर टिकी है लोगों की जिन्दगी की सफर सुधी नहीं लेते जनप्रतिनिधि


 राजेश कुमार वर्मा/अमित कुमार

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड क्षेत्र के रुपौली पंचायत के अरैया गांव में वाया नदी के चुना घाट पर ग्रामीणों के सहयोग से 1 वर्ष पहले बना चचरी पुल क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण आम लोगों के लिए कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है । बरसात के दिनों में तो लोगों की जान शासंत में रहती है । क्या जाने किस पल में कोई अनहोनी घट जाए । लोग बांस के चचरी पुल व जर्जर सड़क हो कर जान जोखिम में डालकर रोज काम पर जाने को मजबूर है। यह हाल है जिले के पटोरी प्रखंड के रुपौली पंचायत के लोगों का । जहां अरैया पुरवारी टोला में वाया नदी के शिउरा चुना घाट पर ग्रामीणों के सहयोग से बना चचरी पुल जर्जर स्थिति में है इस पुल से अरैया पूर्व टोला , बीच टोला ,मोहनपुर कॉलेज एवं शहद माधो के लोगों को आवागमन होता हैं। साथ ही साथ छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने के लिए भी खतरे से जूझना पड़ता है। आप इस तस्वीरों में देख सकते हैं। कि मोटरसाइकिल को पार करने के लिए कम से कम पांच लोगों की सहियोग लेनी पड़ती हैं। विधायक व सांसद से लगाई गुहार लेकिन नहीं हुआ काम ।
पुल को लेकर ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधि, विधायक ,सांसद और पदाधिकारियों से गुहार लगाई हैं लेकिन कोइ कार्रवाई होता नहीं देखकर विगत विधानसभा व लोकसभा चुनाव में ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार भी किया था। इसके बावजूद इस समस्या का समाधान फिलहाल होता नजर नहीं आ रहा हैं। कबतक सरकार की नजर इस पुल पर जाएगी, ग्रामीण इसकी प्रत्याशा में आज भी मजबूर हैं। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live