राजेश कुमार वर्मा/संजय कुमार
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर रेल मण्डल में 11 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का उदघाटन स्थानीय रेलवे स्टेशन पर डीआरएम अशोक माहेश्वरी, सीनियर डीसीएम बिरेन्द्र कुमार, सीनियर डीएमई (कैरेज एवं वैगन) दिलीप कुमार, ब्रहमकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कुमारी सविता बहन एवं कृष्ण भाई ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। विश्वविद्यालय के बीके तरुण ने विस्तारपूर्वक सम्बोधन के माध्यम से प्लास्टिक और पोलिथीन द्वारा होनेवाले नुकसान के तरफ लोगों का ध्यान आकृष्ट कराया। संस्थान के तरफ से एक नाटक का भी मंचन किया गया, जिसके माध्यम से यह दिखाया गया की अगर हम आज ही प्लास्टिक का बहिष्कार न करें तो हमारी आने वाली पीढ़ी इससे भी ज्यादा दमघोंटू और जहरीले वातावरण में सांस लेने को मजबूर हो जाएंगी। मौके पर डीआरएम ने उपस्थित लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक को उपयोग न करने हेतु संकल्प कराया। बाद में रेलवे अधिकारी, रेल कर्मचारीगण और स्काउट गाइड के सदस्यों ने श्रमदान कर रेल परिसर की सफाई भी की। मौके पर एससी/एसटी एसो के मण्डल मंत्री लालबाबू राम, मुख्यालय शाखामंत्री अर्जुन कुमार, वरिष्ठ मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक निरंजन कुमार दास, स्वास्थ्य निरीक्षक कैलाश कुमार शिव, सुपरवाइज़र उमेश प्रकाश सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।