अपराध के खबरें

सफाईकर्मी नेता लालबहादुर साह के हमलावर नगर परिषद अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज़ करने की मांग पर निकाला प्रतिरोध मार्च



नगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर हमलावरों को करे गिरफ्तार - सुखलाल यादव

 जनप्रतिनिधियों की गुंडागर्दी पर पुलिस मौन समझ से पड़े - अशोक राय

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज 9 सितंबर 2019 ) । समस्तीपुर AICCTU,(एक्टू) जिला कमिटी के बैनर तले सोमवार को समस्तीपुर टाउन हॉल से इकट्ठा होकर अपने हाथों में झंडे, बैनर लेकर कार्यकर्ताओं ने शहर के ओभरब्रीज पुल होते हुए चीनी मिल चौक, गुदरी बाजार, स्टेशन रोड होते हुए ओवरब्रिज तक प्रतिरोध मार्च निकाला। इसमें शामिल सैकड़ों महिला, पुरूष कर्मचारी नेता लालबहादुर साह के हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल में बंद करो। हमलावरों पर एफआईआर दर्ज करो, गुंडागर्दी पर रोक लगाओ, पुलिस की मनमानी नहीं सहेंगे , कार्यपालक अभियंता होश में आओ आदि नारे लगा रहे थे। प्रतिरोध मार्च पुनः टाउन हॉल पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता ऐक्टू नेता अशोक कुमार राय ने किया। सभा को संबोधित करते हुए ऐक्टू प्रभारी सुखलाल यादव ने कहा कि नगर परिषद के मजदूर नेता लालबहादुर साह को मारने वाले नप के चैयरमेन तारकेश्वर नाथ गुप्ता, प्रेमशंकर साह (रोकड़पाल सह सफाई इंस्पेक्टर) सहित वार्ड पार्षद नंदनी कुमारी के पति विजय कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करे पुलिस प्रशासन। एक्टू जिला कमिटी सदस्य विमल पासवान ने कहा कि दो दिन पहले नगर परिषद चैयरमैन, रोकडपाल आदि द्वारा लालबहादुर साह को मारपीट कर नगर थाना को सुपुर्द कर दिया गया था। नगर थानाध्यक्ष वगैर प्राथमिकी के आठ घणटे तक उसे नजरबंद कर हाजत में रखा।जब हमलोग काफी खोजबीन किए तो थाना के एक कोने में वह घायल अवस्था में मिला। हमलोग थानाध्यक्ष से बोले कि वगैर प्राथमिकी के आप उन्हें नहीं रख सकते हैं तो बहुत हुज्जत के बाद पी आर बांड पर उन्हें रिहा कराया गया। ।उसी वक्त लालबहादुर साह के द्वारा एक लिखित आवेदन थाना प्रभारी को दिया गया लेकिन दबाब में अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया है। यह लोकतंत्र की हत्या एवं पुलिस की मनमानीपूर्ण कारबाई है। सभा में अपने अध्यक्षीय भाषण में अशोक राय ने कहा कि मजदूर नेताओं की आवाज को दबाने की कोशिश की गई है। इसे ऐक्टू जिला कमिटी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।सभा को बिहार राज्य स्थानीय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष राजकुमार राम, अशोक कुमार,पवन राम,संजू देवी, सुरेश राम,बैजू राय आदि कर्मचारी नेताओं ने भी संबोधित किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live