राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर , हसनपुर , सिंघिया व बिथान प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के आपदा राहत कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में की गई। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता , भूमि सुधार समाहर्ता सदर , अंचलाधिकारी कल्याणपुर , हसनपुर व बिथान प्रखंड के अंचलाधिकारी उपस्थित हुए । जिलाधिकारी ने आपदा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए राहत कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया । समीक्षा बैठक में सिंघिया प्रखंड के अंचलाधिकारी अनुपस्थित थे। जांचोपरांत यह तथ्य सामने आया कि अंचलाधिकारी सिंघिया मुख्यालय से भी अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित थे ।
जिलाधिकारी के कार्यालय आदेश ज्ञापांक २८०१/सी०जी० १६ जुलाई १९ द्वारा अंचलाधिकारी सिंघिया को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया था कि अवकाश/मुख्यालय छोड़ने संबंधित आवेदन पत्र स्वीकृति के पश्चात ही आप मुख्यालय से प्रस्थान करेंगे अन्यथा आप मुख्यालय में ही रहेंगे। आपके द्वारा ऐसा न कर मुख्यालय से अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित हो गए। आप अवगत है कि सिंघिया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है , इसके बावजूद आपका मुख्यालय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हो जाना आपका सरकारी कार्यों के प्रति लापरवाही , उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना करने की ओर प्रदर्शित करता है।
पत्र प्राप्ति के २४ घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की मांग करते हुऐ जिलाधिकारी ने कहा की ऐसे महत्वपूर्ण एंव संवेदनशील मामले की अनदेखी करने , कार्य के प्रति लापरवाही एंव उदाशीनता बरतने के कारण क्यों नहीं आपके उपर विभागीय कार्यवाही एंव आपदा जैसे संवेदनशील विषय पर लापरवाही के लिए कानूनी कार्रवाई की जाऐ । उपयुक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति सं० : ०१ दिनांक ०५ सितम्बर १९ के माध्यम से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समस्तीपुर ने सभी प्रेसकर्मियों को दिया है । स