राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । बिहार सरकार द्वारा गुटखा पर रोक लगाऐ जाने के बाद जिलाधिकारी के निर्देशानुसार समस्तीपुर जिले के चारों अनुमंडल के अनुमंडलाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में पान मशाला विक्रेताओं के यहां छापेमारी की गई । जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार समस्तीपुर शहर के ४० दूकान में की गई छापेमारी के क्रम में १७ दूकानों से अवैध पान मशाला १३२२ पुड़िया , दलसिंहसराय में ३२ दूकानों में किये गए छापेमारी में १३ दूकानों से २४०० पुड़िया , पटोरी क्षेत्र में २४ दूकान में किये गए जांच में ०६ दुकानों से १५०० पुड़िया वहीं रोषड़ा में २५ दूकानों में किये गए छापेमारी में १२ दूकानों से ०६ कि०ग्राम कुल ५२२२ पुड़िया ०६ कि०ग्राम पान मशाला जप्त किया गया । समस्तीपुर शहर में नगर परिषद समस्तीपुर के कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार के नेतृत्व में नगर थाना के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद सदल बल छापेमारी कर गुटखा के दुकानदारों से गुटखा जप्त किया । आज शहर के बस स्टैंड से लेकर ताजपुर रोड सहित गुदरी बाजार में सघन जांच चलाया गया । छापेमारी में बरामद गुटखा को विनिष्ट किया गया । वहीं इस छापेमारी से छोटे - बड़े दूकानदारों में हड़कंप मच गया और वो लोग दूकान छोड़कर फरार हो गए । दूकानदारों से गुटखा जप्त करते हुऐ आगे से बेचने पर रोक लगाने की बातें कहीं जा रही है । वहीं शहर में चर्चा है की इस आर में १००० से लेकर ५०० रूपये तक की वसूली भी किया गया है ।
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । बिहार सरकार द्वारा गुटखा पर रोक लगाऐ जाने के बाद जिलाधिकारी के निर्देशानुसार समस्तीपुर जिले के चारों अनुमंडल के अनुमंडलाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में पान मशाला विक्रेताओं के यहां छापेमारी की गई । जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार समस्तीपुर शहर के ४० दूकान में की गई छापेमारी के क्रम में १७ दूकानों से अवैध पान मशाला १३२२ पुड़िया , दलसिंहसराय में ३२ दूकानों में किये गए छापेमारी में १३ दूकानों से २४०० पुड़िया , पटोरी क्षेत्र में २४ दूकान में किये गए जांच में ०६ दुकानों से १५०० पुड़िया वहीं रोषड़ा में २५ दूकानों में किये गए छापेमारी में १२ दूकानों से ०६ कि०ग्राम कुल ५२२२ पुड़िया ०६ कि०ग्राम पान मशाला जप्त किया गया । समस्तीपुर शहर में नगर परिषद समस्तीपुर के कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार के नेतृत्व में नगर थाना के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद सदल बल छापेमारी कर गुटखा के दुकानदारों से गुटखा जप्त किया । आज शहर के बस स्टैंड से लेकर ताजपुर रोड सहित गुदरी बाजार में सघन जांच चलाया गया । छापेमारी में बरामद गुटखा को विनिष्ट किया गया । वहीं इस छापेमारी से छोटे - बड़े दूकानदारों में हड़कंप मच गया और वो लोग दूकान छोड़कर फरार हो गए । दूकानदारों से गुटखा जप्त करते हुऐ आगे से बेचने पर रोक लगाने की बातें कहीं जा रही है । वहीं शहर में चर्चा है की इस आर में १००० से लेकर ५०० रूपये तक की वसूली भी किया गया है ।