अपराध के खबरें

हरपुर महमदा के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री सहित जिला प्रशासन को दिया त्राहिमाम संदेश


महीनों से रोजगार नहीं मिलने के कारण परिवार की भूखमरी को लेकर सरकारी सहायता स्वरूप राशन-पानी के लिए लगाया गुहार

 राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के पुसा प्रखंडान्तर्गत हरपुर महमदा पंचायत के निवासियों ने तीन महीने से क्षेत्र में रोजगार नहीं मिलने के कारण परिवार के भूखें मरने की कगार पर पहुंचने की बातें और सरकारी राशन- पानी सहायता मुहैया कराने को लेकर मुख्यमंत्री बिहार सरकार सहित मुख्य सचिव, पटना के साथ ही जिलाधिकारी, अनुमंडलाधिकारी समस्तीपुर के साथ अंचलाधिकारी पूसा सहित थानाध्यक्ष पूसा को त्राहिमाम संदेश सरपंच, पंच पैक्स अध्यक्ष इत्यादि से हस्ताक्षर करवा कर प्रखंड विकास पदाधिकारी पूसा समस्तीपुर से सरकारी सहायता राशन पानी की गुहार लगाया है । मिली जानकारी के अनुसार पूसा प्रखंड के हरपुर महमदा के उमेश राठौर, ध्यानचंद राठौर बंजारा, योगेन्द्र राठौर, प्रमोद राठौर बंजारा, त्रिवेणी राठौर बंजारा, राकेश राठौर बंजारा, रामाशीष राठौर, टिंकी देव बंजारा, मुकेश राठौर उर्फ टमाटर बंजारा, छोटी देवी बंजारा, रुपा देवी बंजारा सहित करीब दो दर्जन बंजारा परिवार के सदस्यों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी पूसा सहित मुख्यमंत्री बिहार के साथ ही सचिव बिहार सरकार,के अलावा जिलाधिकारी, अनुमंडलाधिकारी, समस्तीपुर सहित अंचलाधिकारी पूसा को त्राहिमाम संदेश भेजकर परिवार को भूखमरी से बचाने की गुहार लगाते हुए कहा है कि पूसा प्रखंड के हरपुर महमदा पंचायत में लगभग १५ वर्षों से हमलोग बंजारा राठौर २५ घुमक्कड़ परिवार रहते हैं । इनलोगों ने कहा है कि हरपुर महमदा पंचायत में १५ वर्षो से स्थायी रूप से रह रहे हैं। वर्तमान परिस्थिति में बच्चा चोर का हल्ला करके पिटाई एंव मॉब लींचिंग की घटना के डर से हमलोग का रोजी रोजगार तीन महीने से बंद है । इसके चलते हमलोगों का पुरा परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है और आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। इनलोगों ने पत्र में यह भी कहा है कि किसी भी समय भुखमरी के कारण हमारे परिवार की मृत्यु भी हो सकती हैं। इनलोगों से सरकार के साथ ही जिला प्रशासन से. भुखमरी से निजात दिलाने हेतू राशन-पानी के साथ ही सरकारी आर्थिक सहायता देने दिलाने की मांग किया है । साथ ही कहा है कि अगर भुखमरी से एक भी बंजारा परिवार की सदस्य की मृत्यु होती हैं तो इसका सारा दारोमदार सरकार पर होगी । 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live