राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिला के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने अपने विस्तृत क्षेत्र के दौरे में सरायरंजन प्रखंड का भर्मण किया। इस क्षेत्रीय दौरे में जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता , उप विकास आयुक्त , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी , अंचलाधिकारी के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायरंजन शामिल थे । इस क्षेत्रीय दौरे में जिलाधिकारी ने सरायरंजन प्रखंड अन्तर्गत नरघोघी में मेडिकल कॉलेज , आई० टी० आई कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, व अन्य विभागीय निर्माण हेतू भूमि का साईट इंस्पेक्शन किया । मौके पर जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता को भूमि अधिग्रहण कार्य को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया इसके साथ ही सरायरंजन स्थित मेडिकल कॉलेज का शीघ्र ही माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार के द्वारा उद्घाटन किया जाना. तय है । इस क्रम में जिलाधिकारी ने उनके आगमन हेतू हेलीपैड व मंच हेतू साईट का भी निरीक्षण किया इसके अलावा आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उपयुक्त जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार गौरव ने प्रेस विज्ञप्ति ०२ के माध्यम से पत्रकारों को दिया है ।