रोजगार देने के बजाय रोजगार छीन रही है मोदी सरकार- राम कुमार
नफरत, उन्माद, भीड़ हत्या पर रोक लगे- आशिफ होदा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) ।.इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस) ने रोजगार फॉर्म के साथ समस्तीपुर शहर के सरकारी बस स्टैंड से रोजगार मार्च निकालकर मुख्यालय का भ्रमण करते हुए समाहरणालय पर पहुंचा।समाहरणालय पर हर युवा को सम्मानजनक रोजगार देने,नफरत उन्माद पर रोक लगाने, हर बेरोजगार को पांच हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता देने के जोरदार नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामकुमार ने की। संचालन जिला सचिव आसिफ होदा ने किया। शैल कुमारी,मीरा कुमारी मोहम्मद एजाज,दिनेश कुमार सिंह,मोहम्मद परवेज, जाकिर हुसैन, मुकेश कुमार गुप्ता, मनोज साह, मोहम्मद मकसूद, दिनेश कुमार सिंह, चंद्रवीर कुमार, मुंशीलाल राय, सुरेश कुमार, कृष्ण कुमार, मोहम्मद तारे, मो० हैदर भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, माले जिला सचिव प्रोफ़ेसर उमेश कुमार आदि ने सभा को संबोधित किया। इस दौरान उपस्थित मजिस्ट्रेट ने एडीएम से इनौस के 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को मिलाकर वार्ता कराया। इनौस प्रतिनिधिमण्डल ने स्मार- पत्र के साथ सैकड़ों रोजगार फार्म देकर रोजगार की मांग की अन्यथा आंदोलन तेज करने की घोषणा की।