अपराध के खबरें

डीआरएम ने स्वच्छता अभियान में सभी से की सहयोग की अपील, कर्मियों को दिलायी गयी स्वच्छता शपथ


राजेश कुमार वर्मा/संजय कुमार

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । डीआरएम अशोक माहेश्वरी के निर्देश पर मण्डल में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत न केवल रेल परिवार से जुड़े लोगों, अपितु शहर के आम नागरिकों को सफाई के प्रति जागरूक करने हेतु सोमवार को “स्वच्छता ही सेवा” बैनर तले कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम एक प्रभातफेरी निकाली गयी, जिसमे सैकड़ों की संख्या में रेल से जुड़े अधिकारीगण, रेलकर्मी, स्काउट गाइड के सदस्य एवं केन्द्रीय विद्यालय के बच्चे सम्मिलित थे, ये सभी रेलवे कॉलोनियों एवं रेलवे स्टेशन पर जाकर लोगों से स्वच्छता के प्रति सजग रहने का आवाहण किया। ठीक दस बजे डीआरएम कार्यालय पर डीआरएम ने सभी कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। सभी कर्मियों ने बाकायदा शपथ लेकर कहा की वे अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ रखने का दृढ़ संकल्प लेते हैं। डीआरएम की अध्यक्षता में मण्डल में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के परिप्रेक्ष्य में एक प्रेस मीट का आयोजन “मंथन सभागार” में किया गया, जहां 30 सितंबर तक मनाए जाने वाले स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के माध्यम से कैसे समाज के सभी वर्ग के लोग, अपने देश को साफ सुथरा रखने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करे, इस पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। डीआरएम ने कहा की भारतीय रेल ने ये संकल्प लिया है की न केवल रेल क्षेत्र अपितु इसके आसपास के भी क्षेत्रों को हमें स्वच्छ बनाना है, चूंकि हमारे प्रधानमंत्री की भी सोच है की हमारा देश सुंदरता की रेटिंग में कैसे आगे आए, प्रधानमंत्री के इस चिंतन को यथार्थ के धरातल पर उतारने में भारतीय रेल अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है। ब्रहमकुमारी, गायत्री परिवार, लायन्स क्लब, रोटरी क्लब, विद्यालय, महाविद्यालयों एवं पत्रकारों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए डीआरएम ने कहा की स्वच्छता के प्रति इनका सकारात्मक सहयोग हमे मिलता रहा है साथ ही स्वचछता अभियान को वृक्षारोपण के साथ जोड़ते हुए उन्होने कहा की मंगलवार से मण्डल में सफाई के साथ-साथ वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम चलाया जाएग, ताकि हमारे आने वाली पीढ़ी एक साफ और स्वचछ वातावरण में सांस ले सकें। मौके पर सीनियर डीपीओ ओमप्रकाश सिन्हा, सीनियर डीसीएम बिरेन्द्र कुमार, सीनियर डीएमई (समन्वय) अनिल प्रकाश, सीनियर डीएमई (कैरेज एवं वैगन) दिलीप कुमार, मुख्य कारख़ाना प्रबन्धक वेद प्रकाश, सीएमएस गोविंद प्रसाद, सिनीयर डीएसटीई अभिषेक कुमार, सीनियर डीएमई महानन्द झा, सीनियर डीईई (टीआरडी) आशुतोष दत्ता, एससी/एसटी यूनियन के मण्डल अध्यक्ष उमेश रजक, मुख्यालय शाखा मंत्री अर्जुन कुमार के अलावे सुलभ इन्टरनेशनल, गायत्री परिवार, ब्रहमकुमारी विश्वविद्यालय एवं केन्द्रीय विद्यालय के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live