अपराध के खबरें

नगर निकाय कर्मचारी महासंघ नगर परिषद के सचिव ने समस्तीपुर नगर परिषद अध्यक्ष पर लगाया मारपीट करने का आरोप

राजेश कुमार वर्मा/संजय कुमार
 समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । नगर परिषद समस्तीपुर के अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ गुप्ता पर मारपीट गाली गलौज जाति सूचक शव्दों से नवाजने को लेकर नगर थाना में शिकायत दर्ज कराया गया है । बताया जाता है की समस्तीपुर नगर परिषद कर्मचारी संघ के सचिव लालबहादुर साह ने नगर परिषद अध्यक्ष तारकेश्वरनाथ गुप्ता पर मारपीट एवं सामान छिन कर नगर थाना में जबर्दस्ती बंद करने का आरोप लगाया है। श्री साह ने नगरथानाध्यक्ष को दिये आवेदन में कहा है की दिनांक 06 सितंबर को पहले से आहूत कार्यक्रम के तहत स्थानीय टाउन हॉल पर राज्य स्तरीय दैनिक मजदूर हड़ताल पर थे। उसी समय नगर परिषद अध्यक्ष एवं नगर परिषद के ही रोकड़पाल सह सफाई निरीक्षक प्रेमशंकर शाह अन्य 05-06 व्यक्तियों के साथ आकर उनके साथ मारपीट करने लगे। वहीं पर उपस्थित राजकुमार राम एवं संजु देवी ने जब घटना का विरोध करना चाहा तो नगर परिषद अध्यक्ष उन्हे जातिसूचक गाली देने लगे। बाद में दोनों व्यक्ति उन्हे जबर्दस्ती घसीटते हुए नगर थाना को सुपुर्द कर दिया। इस घटना से सभी सफाई मजदूरों में भी आक्रोश व्याप्त है और सभी हड़ताल पर चले गए हैं। मारपीट की घटना को लेकर सफाई कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष राजकुमार राम के नेतृत्व में घटनापरांत अपने नेता के साथ हुऐ दुर्व्यवहार की भर्त्सना करते हुऐ हड़ताल पर डटे रहने और इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों के साथ ऐसा ही व्यवहार करने की बात की है । सदर अस्पताल में सैकड़ों की संख्या में सफाई मजदूर महिला पुरुष ने नेता को देखने पहुंचे और नगर परिषद के अध्यक्ष द्वारा किऐ गए दुर्व्यवहार की निंदा करते हुए उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की बात की गई। वहीं जब नगर परिषद निकाय कर्मचारी महासंघ के सचिव लालबाबू साह के साथ मारपीट करने के सफाई कर्मचारियों द्वारा लगाए जाने के आरोप संबंधित जानकारी नगर परिषद अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ गुप्ता से मीडिया दर्शन / मिथिला हिन्दी न्यूज के पत्रकार ने देते हुए उनसे दूरसंचार माध्यम से जानकारी प्राप्त करने की कोशिश किया गया तो उन्होंने इस संदर्भ में दो टूक जबाब दिया की मारपीट करने का आरोप लगाया है तो लगाते रहे इससे कुछ होने वाला नहीं हैं । जिसके कारण इनकी तानाशाही रवैया सफाई कर्मचारियों के प्रति देखने को साफ मिल रहा है । 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live