राजेश कुमार वर्मा/संजय कुमार
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । पूर्व मध्य रेल मंडल समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी के मार्गदर्शन में एवं उप मुख्य राजभाषा अधिकारी - सह - वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी ओम प्रकाश सिंह के निर्देश पर कल सोमवार 16 सितंबर से आगामी 25 सितंबर तक राजभाषा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न चरणों में किया गया है। एक सप्ताह तक चलनेवाले कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार 16 सितंबर को होगी, जिसमे डीआरएम द्वारा राजभाषा सप्ताह कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया जाएगा, तत्पश्चात मण्डल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी। 17 सितंबर को कर्मचारियों के लिए हिन्दी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गयी है, जबकि 18 एवं 19 को को भी केवल कर्मियों के लिए ही क्रमशः हिन्दी निबंध प्रतियोगिता एवं हिन्दी वाक प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। 20 को अधिकारियों के लिए राजभाषा प्रश्नोत्तरी आयोजित है, जिसके मुख्य अतिथि डीआरएम होंगे। 23 को पर्यवेक्षकों के लिए हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जबकि कार्यक्रम का समापन 25 सितंबर इंद्रालय सभागार में आयोजित है, जिसमे डीआरएम के उपस्थिति में अन्तरविभागीय राजभाषा प्रदर्शनी का आयोजन एवं प्रतियोगिता में सफल कर्मियों/ अधिकारियों के बीच पुरस्कार वितरण किया जाएगा। सीनियर डीपीओ ओमप्रकाश सिंह ने बताया की भारतीय रेल हमेशा से ही हिन्दी के प्रति समर्पित रहा है, ऐसे आयोजनों से लोगों का रुझान हिन्दी के प्रति और अधिक बढ़ेगा।
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । पूर्व मध्य रेल मंडल समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी के मार्गदर्शन में एवं उप मुख्य राजभाषा अधिकारी - सह - वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी ओम प्रकाश सिंह के निर्देश पर कल सोमवार 16 सितंबर से आगामी 25 सितंबर तक राजभाषा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न चरणों में किया गया है। एक सप्ताह तक चलनेवाले कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार 16 सितंबर को होगी, जिसमे डीआरएम द्वारा राजभाषा सप्ताह कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया जाएगा, तत्पश्चात मण्डल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी। 17 सितंबर को कर्मचारियों के लिए हिन्दी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गयी है, जबकि 18 एवं 19 को को भी केवल कर्मियों के लिए ही क्रमशः हिन्दी निबंध प्रतियोगिता एवं हिन्दी वाक प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। 20 को अधिकारियों के लिए राजभाषा प्रश्नोत्तरी आयोजित है, जिसके मुख्य अतिथि डीआरएम होंगे। 23 को पर्यवेक्षकों के लिए हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जबकि कार्यक्रम का समापन 25 सितंबर इंद्रालय सभागार में आयोजित है, जिसमे डीआरएम के उपस्थिति में अन्तरविभागीय राजभाषा प्रदर्शनी का आयोजन एवं प्रतियोगिता में सफल कर्मियों/ अधिकारियों के बीच पुरस्कार वितरण किया जाएगा। सीनियर डीपीओ ओमप्रकाश सिंह ने बताया की भारतीय रेल हमेशा से ही हिन्दी के प्रति समर्पित रहा है, ऐसे आयोजनों से लोगों का रुझान हिन्दी के प्रति और अधिक बढ़ेगा।