अपराध के खबरें

"वर्तमान शिक्षा एंव नई शिक्षा नीति - २०१९" पर महन्थ नारायण दास महाविद्यालय चन्दौली द्वारा ०५ सितंबर को सेमिनार आयोजित किया जाएगा

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड के चन्दौली में महन्थ नारायण दास महाविद्यालय द्वारा ०५ सितंबर २०२९ को महाविद्यालय के सभाकक्ष में "वर्तमान शिक्षा एंव नई शिक्षा नीति - २०१९" पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया है। उक्त सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन इस प्रकार से किया जाएगा । कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता प्रो० (डॉ०) विजय कुमार सिंह पूर्व रजिस्ट्रार ल०ना०मि०वि० दरभंगा , मुख्य अतिथि प्रो० ( डॉ० ) बम शम्भू दत्त झा पूर्व विभागाध्यक्ष स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग ल०ना०मि०वि० दरभंगा , विशिष्ट अतिथि प्रो०(डॉ०) जवाहर लाल झा पूर्व प्रधानाचार्य समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर , प्रो०(डॉ०) रामभरत ठाकुर पूर्व विभागाध्यक्ष स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग ल०ना०मि०वि० दरभंगा , प्रो०(डॉ०) संजय झा आर. बी. कॉलेज दलसिंहसराय , बैधनाथ पोद्दार (शिक्षक) , महेश प्रसाद सिंह (शिक्षक) होंगे वहीं उक्त सेमिनार की अध्यक्षता प्रो०(डॉ०) रामलाल महतो पूर्व अध्यक्ष छात्र कल्याण विभाग ल०ना०मि०वि० दरभंगा के साथ ही कार्यक्रम में आगत अतिथियों का आदर सत्कार महन्थ श्री रामशंकर दास , दुर्गा प्रसाद सिंह , पंकज ज्योति के साथ ही महाविद्यालय परिवार के द्वारा किया जाएगा । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live