अपराध के खबरें

नर्मदा बायोकेम लिमिटेड ने अपने उत्पाद को लेकर विक्रेताओं एंव किसानों के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया


राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के औधोगिक एरिया हरपुर एलौथ स्थित भगवान वीर हनुमान कोल्ड स्टोरेज के प्रांगण में नर्मदा बायो केम लिमिटेड तथा हनुमान ट्रेडर्स के संयुक्त तत्वावधान में संगोष्ठी का आयोजन विक्रेता एंव किसानों के लिए किया गया। इस संगोष्ठी में जिले के विभिन्न प्रखंडों से लगभग 250 उप विक्रेताओं के साथ ही सैकड़ों किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन कम्पनी के सुपर स्टॉकिस्ट बिहार के मेसर्स हनुमान ट्रेडर्स के पार्टनर संजीत अग्रवाल ने किया । इस संगोष्ठी को कम्पनी केउप महा प्रबंधक वाई०एन० तिवारी ने सम्बोधित करते हुए नर्मदा बायोकेम लिमिटेड कंपनी अहमदाबाद, गुजरात के उप महाप्रबंधक ने नर्मदा उत्पाद पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आज के समय मे अंधाधुंध रसायनिक खादों के प्रयोग हम किसानों की आर्थिक हालत को कमजोर करता है वही इसके प्रयोग से भूमि की उर्वरा क्षमता प्रायः समाप्त होती जा रही है। किसानों की आमदनी दुगुनी हो इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार लगी हुई है। ऐसी स्थिति में उनकी कम्पनी अपनी कार्बोनिक उत्पादकों के साथ किसानों के हर खेत पर पहुंचने हेतु तैयार है। किसानों को भी अपनी खेत के नष्ट हो रहे उर्वरा शक्ति को बचाने हेतु ऑर्गेनिक खादों का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि कम्पनी का उत्पाद नर्मदा प्रोम, भरपूर फासफोरस के साथ साथ कार्बन रिच सूक्ष्म तत्वों वाला उत्तम श्रेणी का खाद है जिसके प्रयोग से मृदा में कम हो रही कॉर्बन एवं लाभकारी सूक्ष्म जीवों की मात्रा में बढ़ोतरी कराता है। उन्होंने कहा कि उनकी कम्पनी बिहार में अपने उत्पाद यूरिया को भी भरपूर मात्रा में आपूर्ति करेगा। इस अवसर पर हनुमान ट्रेडर्स के नंद किशोर अग्रवाल तथा मनीष अग्रवाल ने संगोष्ठी में भाग ले रहे तमाम उप विक्रेताओं व किसानों को कहा की उत्पाद नर्मदा प्रोम, भरपूर फासफोरस के साथ साथ कार्बन रिच एवं सूक्ष्म तत्वों वाला उत्तम श्रेणी का खाद है जिसके प्रयोग से मृदा में कम हो रही कॉर्बन एवं लाभ कारी सूक्ष्म जीवों की मात्रा में बढ़ोतरी कराता है। उन्होंने कहा कि उनकी कम्पनी बिहार में अपने उत्पाद यूरिया को भी भरपूर मात्रा में आपूर्ति करेगा। इस अवसर पर हनुमान ट्रेडर्स के नंद किशोर अग्रवाल तथा मनीष अग्रवाल ने संगोष्ठी में भाग ले रहे तमाम उप विक्रेताओं एंव किसानों के साथ ही कम्पनी के प्रतिनिधियो का जहां स्वागत किया वहीं कम्पनी के उत्पाद को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की सलाह दी। कम्पनी के बीएम सिंह ने किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा किया । वहीं कम्पनी के उत्पाद नर्मदा बायो गोल्ड, सुपर प्रोम, नर्मदा डाइमंड, जाईम, यूरिया को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि कम्पनी अपने उत्पाद पर मानकों का पालन करता है। नर्मदा प्रोम ईकोफ्रेंडली है। इसका प्रयोग तम्बाकू के फसल के लिए लाभकारी है। कम्पनी के क्षेत्रीय पदाधिकारी राकेश द्विवेदी एवं अभिषेक ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापन दिया । 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live