राजेश कुमार वर्मा/अभिनव चौधरी
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड मुख्यालय से पंचायत समिति भवन में शनिवार को विजय कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में सभी पंचायतों के मुखिया एवं विकास मित्रों के साथ ग्राम परिवहन योजना की समीक्षा बैठक की गई । बैठक में लक्ष्य के मुताबिक आवेदन एकत्रित करने और लाभुकों को लाभान्वित करते हुए सब्सिडी भुगतान पर चर्चा की गयी । उक्त बैठक में तीन चरणों में प्राप्त 70 आवेदनों की समीक्षा की गई । जिसमें से 35 लाभुकों ने वाहन क्रय कर लिया है शेष आवेदकों को एक सप्ताह के अंदर वाहन क्रय करने के दिशा निर्देश दिया गया । प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि 3 चरणों में प्राप्त आवेदनों में से जिन अभ्यर्थियों ने वाहन की खरीद नहीं की है वह तय समय सीमा के भीतर खरीद कर ले अन्यथा उनका आवेदन रद्द करने की प्रक्रिया शुरू किया जाएगा । साथ ही प्रखंड में कुल 140 लाभुकों को इसके तहत लाभान्वित किया जाएगा ।शेष बचे लाभुकों के लिए चौथे चरण की आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी । इस मौके पर कमल कांत राय, नीलू देवी, लालबाबू सिंह , रामदयाल सदा ,. मनोज साह, राज कुमार शर्मा, अंजली देवी सहित विभिन्न पंचायत के मुखिया एंव विकास मित्र उपस्थित थे ।