अपराध के खबरें

हल्की बारिश में ही विरनामा उच्च विद्यालय का फिल्ड तालाब में हुआ तब्दील पंचायत का गोदाम बना हुआ है विरनामा उच्च विद्यालय के खेल का मैदान



राजेश कुमार वर्मा/रंजीत कुमार

उजियारपुर/ समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज )। उजियारपुर प्रखंड के विरनामा पंचायत में स्थित आरएसके उच्च विद्यालय विरनामा तुला का खेल का मैदान हल्की बारिश में तालाब में तब्दील हो गया। बता दें कि यह मैदान को तालाब में तब्दील होना पंचायती राज ठेकेदार का पोल खोल रहा है। कुछ ही दिन पहले इस मैदान में मिट्टी करण का कार्य हुआ परंतु नाम मात्र का। लाखों रुपया की योजना का गवाह हल्की बारिश से इस मैदान को तालाब में तब्दील होना बता रहा है। मैदान में पानी भर जाने से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को सड़क से विद्यालय आने व जाने में काफी कठिनाई होती है। वही खेल के मैदान में पानी भर जाने से छात्र-छात्राओं को खेलने में काफी दिक्कत होती है। बता दें कि विरनामा पंचायत में खास करके उन विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती है। जो अपने जीवन को सवारने के लिए इस मैदान में दौड़ लगाने के लिए आते हैं। इस पंचायत में मात्र एक ही ऐसे मैदान है जिसमें सैकड़ों छात्र प्रातः काल दौड़ लगाने आते हैं। छात्रों का कहना है कि एक तो हल्की बारिश में मैदान में पानी लग जाता है वहीं दूसरी ओर इसी मैदान में बालू गिट्टी का ढेर लगा हुआ है ।जो इधर-उधर बिखरा हुआ है। जिसके कारण इस मैदान में दौड़ लगाने वाले छात्रों का पैर घायल हो जाता है। बता दे कि विरनामा उच्च विद्यालय के खेल का मैदान पंचायत का गोदाम बना हुआ है यहां गिट्टी बालू का ढेर लगा हुआ है l विरनामा के छात्रों के लिए कितना घातक है। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live