अपराध के खबरें

महाविद्यालय स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया गया


 राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर

ताजपुर /समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) ।  डॉ० लोहिया कर्पूरी विश्वेश्वर दास महाविद्यालय ताजपुर में प्रधानाचार्य डॉ० फर्जाना बानो अजीमी के अध्यक्षता में महाविद्यालय की स्थापना दिवस 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में "स्वर्ण जयंती समारोह " का आयोजन किया गया । इस समारोह के मुख्य अतिथि माननीय कुलपति प्रो० सुरेंद्र कुमार सिंह , ल०ना० मि० वि० दरभंगा है । आयोजन सचिव डॉ० विनीता कुमारी एवं महाविद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्यो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।प्रधानाचार्य ने कुलपति को पाग,चादर और बुके से सम्मानित किया । तत्पश्चात आयोजन सचिव ने मंच का संचालन हेतु महाविद्यालय स्थापना काल के प्रधानाचार्य डॉ० गया प्रसाद साह को अधिकृत किया । डॉ० साह ने अपने समय की बात और आधुनिक महाविद्यालय कैम्पस के रूप रेखा से लोगों को अवगत कराया । पूर्व प्रधानाचार्य डॉ० राम लाल महतो ने भी अपने समय की बातों से और अभी के पठन पाठन के बदलते स्वरूप की चर्चा किया । वहीं मुख्य अतिथि माननीय कुलपति प्रो० सुरेंद्र कुमार सिंह ने अपने आतिथ्य संबोधन में बताया की यह महाविद्यालय की रूपरेखा वाह्य और आन्तरिक दोनों आनंदमयी एवं सुन्दर है और यहां के छात्र /छात्राएं इसकी और शोभा बढा रहे है , साथ ही प्रथम खण्ड 2019 - 22 में अभुतपूर्व नामांकन की चर्चा करते हुए बताया की महाविद्यालय तरक्की के अपने पथ पर अग्रसर है । उन्होंने बताया की महाविद्यालय एक पेड़ है और छात्र /छात्राएं उनके फुल जो महाविद्यालय में अध्ययन कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के सम्मान को बढाते है । प्रधानाचार्य डॉ० फर्जाना बानो अजीमी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कुलपति महोदय को बताया की कर्पूरी की यह पावन धरती और महंथ विश्वेश्वर दास के आकांक्षा और डॉ० लोहिया के प्रयास से यह महाविद्यालय की स्थापना हुआ जो यहां के लोगो के प्रति सच्ची प्रेम है और आज वही प्रेम यहां पर उपस्थित छात्रों और कर्मचारियों के बीच झलक रहा है । वहीं  प्राधानाचार्य ने कुलपति महोदय को महाविद्यालय में अपना बहुमूल्य समय देने, सेवानिवृत्त सभी शिक्षक , शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की मेहनत और  छात्रों की इस कार्यक्रम के प्रति मेहनत पर धन्यवाद दिया । मौके पर निवर्तमान प्राधानाचार्य एवं महिला महाविद्यालय समस्तीपुर के प्रधानाचार्य डॉ० शंभु कुमार यादव, डॉ० बी० के० वी० ललन, उमा पाण्डेय कॉलेज पूसा के पूर्व प्राधानाचार्य डॉ० उमेश प्रसाद , डॉ० योगेंद्र रावत जिज्ञासु, डॉ० वजीर हसन, डॉ० मो) अनीसुर रहमान, डॉ० असर्फी महतो, डा० पंकज कुमार, रामचंद्र ठाकुर, डॉ० प्रभात रंजन कर्ण, निशिकांत जायसवाल, रजत शुभ्र दास, डॉ० हरिमोहन प्रसाद , डॉ० संजीव कुमार विद्यार्थी, डॉ० कुमारी सुषमा सरोज, डॉ० शहनाज आरा, डॉ० अविनाश कुमार, यदुनाथ शरण यादव, जयनारायण सिंह, अजीत कुमार , सौरभ कुमार एवं छात्रों मे रोजी बानो , सीतवत नाज, पुष्पा कुमारी, सुरभी कुमारी , रानी कुमारी, लड्डन , विशाल, फहद, अभिषेक, अविनाश, पुष्पा एवं सभी सेवानिवृत्त शिक्षक , शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र - छात्राए उपस्थित थे। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live