राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिला में गणेश चतुर्थी के अवसर पर कई जगहों पर गणेश भगवान की प्रतिमा का अनावरण कर पूजन समारोह धूमधाम से आयोजन किया गया । समस्तीपुर शहर के काशीपुर चौक पर गणेश पूजा समिति के रोहित कुमार, दुर्गा कुमार , रणवीर कुमार , रोहन कुमार , अमन कुमार , कन्हैया कुमार , विक्की कुमार, सन्नी कुमार, विक्रम कुमार , मनीष कुमार द्वारा पहली बार गणेशोत्सव पूजन समारोह का आयोजन किया गया। गणेश भगवान की प्राण प्रतिष्ठा पंडित स्वामी नाथ शास्त्री व आचार्य शंकर झा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया । वहीं दूसरी ओर ताजपुर बाजार स्थित ठाकुरबारी परिसर में आयोजित गणेश पूजनोतसव समारोह को लेकर सोमवार को ( 02 सितंबर) कलश यात्रा निकाली गई, जिस में करीब 501 कन्याओं ने हिस्सा लिया। भेरोखड़ा ग्राम पंचायत स्थित अति प्रचीन काली पोखर से श्रध्दालुओं ने जल भरा साथ में गाजे - बाजे के साथ भव्य क्षांकी से सजी शोभा यात्रा काली पोखर भेरोखड़ा से चल कर विभिन्न मार्ग से होते हुए पुजा पंडाल तक पहुंची। आयोजन समिति के सदस्य मुकेश कुमार ने बताया कि यह गणेश पूजनोतसव हर साल मनाई जाती है। इस कार्यक्रम में ताजपुर बाजार के लोग बढ़ चढ़कर भाग लिया। इधर भाजपा के मंडल अध्यक्ष ताजपुर (पूर्वी) के अशोक नायक जिला युवा के उपाध्यक्ष राजीव सूर्यवंशी, मंडल (पूर्वी) के उपाध्यक्ष सुनील चौवे एवं किसान मोर्चा के जिला महा मंत्री राजकुमार राय ने भी इस गणेश पूजनोतसव में भाग लिया एवं पूजा अर्चना की।
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिला में गणेश चतुर्थी के अवसर पर कई जगहों पर गणेश भगवान की प्रतिमा का अनावरण कर पूजन समारोह धूमधाम से आयोजन किया गया । समस्तीपुर शहर के काशीपुर चौक पर गणेश पूजा समिति के रोहित कुमार, दुर्गा कुमार , रणवीर कुमार , रोहन कुमार , अमन कुमार , कन्हैया कुमार , विक्की कुमार, सन्नी कुमार, विक्रम कुमार , मनीष कुमार द्वारा पहली बार गणेशोत्सव पूजन समारोह का आयोजन किया गया। गणेश भगवान की प्राण प्रतिष्ठा पंडित स्वामी नाथ शास्त्री व आचार्य शंकर झा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया । वहीं दूसरी ओर ताजपुर बाजार स्थित ठाकुरबारी परिसर में आयोजित गणेश पूजनोतसव समारोह को लेकर सोमवार को ( 02 सितंबर) कलश यात्रा निकाली गई, जिस में करीब 501 कन्याओं ने हिस्सा लिया। भेरोखड़ा ग्राम पंचायत स्थित अति प्रचीन काली पोखर से श्रध्दालुओं ने जल भरा साथ में गाजे - बाजे के साथ भव्य क्षांकी से सजी शोभा यात्रा काली पोखर भेरोखड़ा से चल कर विभिन्न मार्ग से होते हुए पुजा पंडाल तक पहुंची। आयोजन समिति के सदस्य मुकेश कुमार ने बताया कि यह गणेश पूजनोतसव हर साल मनाई जाती है। इस कार्यक्रम में ताजपुर बाजार के लोग बढ़ चढ़कर भाग लिया। इधर भाजपा के मंडल अध्यक्ष ताजपुर (पूर्वी) के अशोक नायक जिला युवा के उपाध्यक्ष राजीव सूर्यवंशी, मंडल (पूर्वी) के उपाध्यक्ष सुनील चौवे एवं किसान मोर्चा के जिला महा मंत्री राजकुमार राय ने भी इस गणेश पूजनोतसव में भाग लिया एवं पूजा अर्चना की।