अपराध के खबरें

विघापतिनगर की शेफाली को समस्तीपुर फुटबॉल टीम की मिली कमान



राज्यस्तरीय अंतर जिला विघालयीय बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता अंडर-14 हेतु टीम में हुआ चयन

शेफाली व अंजनी के चयन से इलाके में खुशी

राजेश कुमार वर्मा/पदमाकर लाला

विघापतिनगर,समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज )।कहते है कि कड़ी मेहनत, लगन व बुलंद इरादे से किया गया हर काम से सफलता कदम चूमती है। इसे साबित कर दिखाया है विघापतिनगर प्रखंड अंतर्गत सुदूर ग्राम्यांचल इलाके मिर्जापुर गांव निवासी सत्यनारायण सिंह व बेबी देवी की पुत्री मनीषा कुमारी उर्फ शेफाली ने। विघापतिनगर महिला फुटबॉल क्लब की खिलाड़ी शेफाली कुमारी ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत न केवल समस्तीपुर जिला टीम में शामिल होकर इलाके को गौरवान्वित किया है।बल्कि शेफाली के नेतृत्व में ही जिले की फुटबॉल टीम अगामी 23-24 सितंबर तक सिवान में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय अंतर जिला बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता अंडर-14 में शिरकत करेंगीं।इसके अलावा कल्ब की ही खिलाङी मिर्जापुर गांव निवासी राजगीर पासवान व माता धर्मशीला देवी की पुत्री अंजनी कुमारी भी टीम में शामिल होकर इलाके को गौरवान्वित किया है ।क्लब के अध्यक्ष पदमाकर सिंह लाला व सचिव धीरज कुमार सिंह  ने बतलाया कि दोनों ही महिला फुटबॉलर कला-संस्कृति,युवा कार्य व खेल विभाग बिहार सरकार की ओर से सीवान में आयोजित होने राज्य स्तरीय अंतर जिला बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता अंडर-14 में समस्तीपुर जिला टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। स्ट्राइकर खिलाड़ी शेफाली के चयन की सूचना पर उनके घर पर खुशी का माहौल व्याप्त है। उनके मजदूर पिता सत्यनारायण सिंह के आंखों से बरबस ही खुशी के आंसू छलक आए।ज्ञातव्य हो कि मज़दूरी करने वाले परिवार से सरोकार रखने वाली शेफाली व अंजनी इससे पूर्व भी कई प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व कर अपने शानदार प्रदर्शन से जिले का नाम रौशन कर चुकी है।वे कहतीं हैं कि विघापति फुटबॉल क्लब की संयोजन में लगातार प्रशिक्षण व अभ्यास की बदौलत हमने आज यह मुकाम हासिल किया है।चयन पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी,क्लब के अध्यक्ष पदमाकर सिंह लाला,सचिव धीरज कुमार सिंह,कोच रजी अहमद व नीरज कुमार सिंह,संरक्षक नवल किशोर सिंह,वीरेन्द्र सिंह,जदयू अध्यक्ष हरेश प्रसाद सिंह,दलसिंहसराय जदयू अध्यक्ष अजीत कुमार, सुनील कुमार बमबम,सरपंच रंजीत सिंह टुनटुन, मुखिया विवेकानंद सिंह उर्फ बॉबी सिंह ,जयराज पासवान, लोजपा अध्यक्ष सुनील सिंह पप्पू , कैलाश पासवान, सुरेन्द्र सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live