अपराध के खबरें

हरपुर बोचहा पंचायत का अनुकरण कर बिहार करेगा प्रगति : वित आयोग अध्यक्ष



 राज्य वित्त आयोग की टीम ने योजनाओं का लिया जायजा

जल जीवन हरियाली की अवधारणा से प्रेरित कार्यों को लेकर मुखिया को बताया रॉल मॉडल

विकासीय कार्यों को बताया नजीर

राजेश कुमार वर्मा/पदमाकर सिंह लाला


समस्तीपुर, बिहार(मिथिला हिन्दी न्यूज)। समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर में बिहार राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष व पूर्व मुख्य सचिव नवीन कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों का एक दल ने मंगलवार को सर्वोत्तम ग्राम पंचायत हरपुर बोचहा में संचालित विभिन्न विकासयीय योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दरम्यान अधिकारियों ने पंचायत के वार्ड नौ में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत नल-जल, गली-नाली, पक्कीकरण सहित कई योजनाओं का स्थलीय जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में पंचायत सचिवालय पहुंचे अधिकारियों ने पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित संचिकाओं का गहनता से अवलोकन करते हुए प्रसन्नता जाहिर की।अधिकारियों ने प्रेम विहार मनरेगा पार्क में सहित दुमरदह चौर में मनरेगा योजनाओं द्वारा किए पौधरोपण, नहर, आहार, तालाब में मत्स्य पालन, जल संरक्षण व जल संचय कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पंचायत के मुखिया प्रेम शंकर सिंह ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल पर उतारकर पंचायत में विकास के नये प्रतिमान स्थापित कर अनुकरणीय कार्य किए है। अध्यक्ष ने
कहा कि इस पंचायत तरह अन्य पंचायत भी कार्य करें तो बिहार और प्रगति करेगा।वहीं मनियारपुर पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण के उपरांत पंचायत सरकार भवन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए गठित छह स्थाई समितियों की पंचायत के लोगों की हर माह बैठक की जाय ताकि लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य विकास को लेकर जरूरत का काम हो सके। कहा कि इस जांच का मुख्य उद्देश्य षष्टम वित्त आयोग की राशि का पंचायत में कितना सदुपयोग हुआ है और इसमें और किन सुविधाओं की जरूरत है, इसकी समीक्षा की गई।वित आयोग के सचिव विनोद कुमार तिवारी ने पंचायती राज संस्थाओं की वित्तीय स्थिति, मानव बल, राजस्व संग्रह, संचालित योजनाओं की अध्यतन स्थिति व पंचायतों की समस्या और सफलताओं के बारे में भी जानकारी लेते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान पंचायत में अधिकारियों ने पौधरोपण किया। मौके पर वित्त आयोग के सचिव विनोद कुमार तिवारी, सदस्य नवीन चन्द्र झा, पंचायत राज विभाग के संयुक्त सचिव ओम प्रकाश यादव, उप विकास आयुक्त वरुण कुमार मिश्रा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी कुमार गौरव, एसडीओ विष्णुदेव मंडल, प्रभारी बीडीओ गंगा प्रसाद, सीओ अजय कुमार, अमरनाथ चौधरी, पीओ प्रेम कुमार, मुखिया प्रेम शंकर सिंह, दिनेश कुमार राय सरपंच राधा देवी सहित पंचायत के वार्ड सदस्य व सचिव मौजूद रहे। 
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live