समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । राजकीय मध्य विधालय गोल्फ फील्ड, रेलवे कालोनी समस्तीपुर में प्राधानाध्यापक युगेश्वर राय की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में जिला पार्षद अध्यक्षा श्रीमती प्रेमलता के जिला पार्षद अध्यक्षा ने स्कूली बच्चों को कृमिनाशक दवा की गोली खिलाकर एलबेंडाजोल माॅप दिवस का उद्घाटन किया गया। श्रीमती प्रेमलता द्वारा विधालय के वैसे बच्चे जो 04 सितम्बर को दवा नहीं खाऐ थे वैसे बच्चों को अपने हाथों से एलबेंडाजोल ( कृमिनाशक ) दवा की गोली खिलाई । इस अवसर पर विधालय के शिक्षिका वीणा शर्मा, ताहिरा वानो, मीरा कुमारी, अंजू रानी, पूनम कुमारी, कुमारी पुष्पाजंली, रेखा रानी, कुमारी वंदना के साथ ही जयप्रकाश, तनोज पासवान इत्यादि के साथ सैकड़ों छात्र -छात्राएँ उपस्थिति थे।
स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से जिला पार्षद अध्यक्षा ने स्कूली बच्चों को कृमिनाशक दवा की गोली खिलाकर एलबेंडाजोल माॅप दिवस का उद्घाटन किया
0
سبتمبر 14, 2019
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । राजकीय मध्य विधालय गोल्फ फील्ड, रेलवे कालोनी समस्तीपुर में प्राधानाध्यापक युगेश्वर राय की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में जिला पार्षद अध्यक्षा श्रीमती प्रेमलता के जिला पार्षद अध्यक्षा ने स्कूली बच्चों को कृमिनाशक दवा की गोली खिलाकर एलबेंडाजोल माॅप दिवस का उद्घाटन किया गया। श्रीमती प्रेमलता द्वारा विधालय के वैसे बच्चे जो 04 सितम्बर को दवा नहीं खाऐ थे वैसे बच्चों को अपने हाथों से एलबेंडाजोल ( कृमिनाशक ) दवा की गोली खिलाई । इस अवसर पर विधालय के शिक्षिका वीणा शर्मा, ताहिरा वानो, मीरा कुमारी, अंजू रानी, पूनम कुमारी, कुमारी पुष्पाजंली, रेखा रानी, कुमारी वंदना के साथ ही जयप्रकाश, तनोज पासवान इत्यादि के साथ सैकड़ों छात्र -छात्राएँ उपस्थिति थे।