अपराध के खबरें

आपसी विवाद को लेकर मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत


 राजेश कुमार वर्मा/आशीष कुमार

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिलें के खानपुर प्रखंड के पुरुषोत्तमपुर अनु पंचायत के वार्ड संख्या पांच में जमीनी विवाद को लेकर मोहर्रम के दिन तकरीबन शाम में जमीनी विवाद में हुआ मारपीट में घायल मोहम्मद रजाक मियां 65 वर्ष का इलाज के दौरान पीएमसीएच में हुआ मौत परिवार में शोक का माहौल !
आपको बता दे मोहर्रम के दिन ताजिया मिलान के बाद सभी अपने-अपने घर लौटे इसी बीच 2 साल से चल रहे जमीनी विवाद में पास के ही मोहम्मद कयूम जो पुरुषोत्तमपुर अनु पंचायत के वार्ड संख्या 5 के वार्ड सदस्य हैं उनके खेत में नापी के बाद मोहम्मद रज्जाक मियां का खेत निकल गया लेकिन मोहम्मद कयूम नापी के बाद भी जमीन नहीं छोरे मोहम्मद रजाक मियां के बार बार कहने के बाद वह जमीन खाली नहीं किए ।
2 वर्ष से चला आ रहा था विवाद लेकिन मोहर्रम के दिन शाम में ताजिया मिलान कर लौटने के बाद जब वह अपने घर पहुंचे तब मोहम्मद कयूम वार्ड सदस्य अपने पूरे परिवार के साथ मोहम्मद रजाक मियां के पूरे परिवार पर हमला कर दिया जिसमें मोहम्मद रजाक मियां पुरे परीवार के साथ घायल हो गए लेकिन मोहम्मद रजाक मियां की हालत बिगड़ते देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार करने के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया लेकिन पीएमसीएच में 4 दिन इलाज के बाद आज सुबह 3 बजे उनकी मृत्यु हो गई वही मोहम्मद रज्जाक मियां के परिवार के 13 सदस्य घायल हो गए थें जिसके बाद उनका जिला अस्पताल में इलाज किया गया और इलाज के बाद खानपुर थाने में मारपिट का एफ आई आर दर्ज कराया गया थाना अध्यक्ष ने बताया की सभी पर 307 का मुकदमा दर्ज कर ली गई है मामले की जांच किया जा रहा है केस में नाम दर्ज में मोहम्मद कयूम वार्ड सदस्य, मोहम्मद सयुम, मोहम्मद फूलहसन, मोहम्मद तय्यब, मोहम्मद शमशेर, मोहम्मद जमशेर, मोहम्मद मुख्तार, मोहम्मद लाडले, मोहम्मद अख्तर, वोहीद खातून, मोहम्मद मासूम, मोहम्मद बहारूल मोहम्मद मुमताज, मोहम्मद ममताज, अख्तरी बेगम, सितारा खातून, सीताबुन खातून, नबिसा खातून, रीना खातून, शबनम खातून, जोहिता खातून, लाडली खातून, चांदनी खातून ईन सभी पर मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है । वहीं कुल 13 लोग घायल हुए हैं मोहम्मद शब्बीर, मोहम्मद अली, मोहम्मद अशरफ, मोहम्मद फिरोज, नजबुन खातून, सहेला खातून,आयशा खातून, शहजाज खातून, ओरबिना खातून, सम्मा खातून, ऐसा खातून, समसा खातून है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live