राजेश कुमार वर्माअमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) वरिष्ठ पत्रकार अविनाश राय के दादा जी के श्राद्ध कर्म के दौरान उनके पैतृक आवास उजियारपुर प्रखंड के चैता में ट्री मेन ने पौधा भेंट किया ।
आप लोग भी अपने पूर्वज को हमेशा के लिए अपने जेहन में सहेज कर रखने हेतु उनके नाम से कुछ फलदार पौधरोपण करें जिससे आने वाले समय में उस पेड़ से फल फलेगा तो जब-जब हम लोग फल खाएंगे तब-तब हमारे पूर्वज याद आते रहेंगे और इससे हमारा पर्यावरण संरक्षित भी होगा। श्राद्ध कर्म के अवसर पर पौधरोपण भी एक संस्कार के रूप में शामिल हो, इस विषय पर लोगों का बहुमूल्य सुझाव
पर्यावरणसेवी राजेश कुमार सुमन(पौधा वाले गुरुजी ट्रीमैन) समस्तीपुर, बिहार ने मांग किया है। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा