राजेश कुमार वर्मा
ताजपुर /समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । शिक्षक और छात्र का अटूट रिश्ते आज विदाई के समय देखा गया। ऐसा गमगीन माहौल की मानें आकाश से तारा टुटा हो। इसी कार्यक्रम की कड़ी में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय गद्दोपुर (हिन्दी) में सेवानिवृत्त हुए शिक्षक मो0 गुलाम मुस्तफा को साल, पाग पहनाकर भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय कुमार राय ने कि जब की मंच का संचालन प्रवेज अख्तर महबूबी ने किया। इस मौके पर मो0 शमीम, मो0 शकील, भुवनेश्वर कुमार राय, दीपू कुमार राम, मो0 सब्बीर अहमद के अलावे कई स्थानीय ग्रामीण एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
ताजपुर /समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । शिक्षक और छात्र का अटूट रिश्ते आज विदाई के समय देखा गया। ऐसा गमगीन माहौल की मानें आकाश से तारा टुटा हो। इसी कार्यक्रम की कड़ी में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय गद्दोपुर (हिन्दी) में सेवानिवृत्त हुए शिक्षक मो0 गुलाम मुस्तफा को साल, पाग पहनाकर भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय कुमार राय ने कि जब की मंच का संचालन प्रवेज अख्तर महबूबी ने किया। इस मौके पर मो0 शमीम, मो0 शकील, भुवनेश्वर कुमार राय, दीपू कुमार राम, मो0 सब्बीर अहमद के अलावे कई स्थानीय ग्रामीण एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।