राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) समस्तीपुर जिले के वैश्य पोद्दार समाज संगठन के जिला इकाई द्वारा रविवार को स्थानीय पंजाबी कॉलोनी स्थित जयप्रकाश पोद्दार के आवासीय मकान पर राज्यकार्यकारिणी की बैठक आयोजित किया गया । जिसमें सर्वसम्मति से संपूर्ण समाज का बिहार में विलय हो गया । इस अवसर पर पूरे राज्य के वैश्य समाज के प्रतिनिधियों वैश्य (पोद्दार ) के प्रतिनिधियों ने भाग लिया । उक्त बैठक में सर्वसम्मति से जयप्रकाश पोद्दार को जिला अध्यक्ष , ओमप्रकाश गुप्ता को महासचिव, रणवीर सिंह को उपाध्यक्ष , संतोष कुमार को जिला संरक्षक , अमित केसरवानी को जिला अध्यक्ष चुना गया । वहीं उक्त बैठक में भाग ले रहे संपूर्ण वैश्य ( पोद्दार) समाज के बिहार प्रदेश अध्यक्ष रवि रंजन गुप्ता ने कहा कि देश के पूरे वैश्य समाज को एक मंच पर लाने और संगठित करने का अथक प्रयास है । उन्होंने आगे कहां की वैश्य समाज को सामाजिक व राजनीतिक परिवेश में उचित भागीदारी मिले । इसलिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी । उन्होंने आगे कहा की बहुत जल्द ही गांधी मैदान पटना में वैश्य समाज को हुंकार रैली के माध्यम से एकत्रित किया जाएगा । उसके बाद ही आगे की रणनीति तैयार किया जाएगा । उन्होंने आगे कहा कि मिशन 2020 के चुनाव को चुनौती पूर्ण लेते हुए अभी से इसकी तैयारी में लग जाना है । साथ ही उन्होंने वैश्य समाज को एकत्रित होने का आवाहन किया । उक्त मौके पर प्रदेश के प्रधान संगठन मंत्री शशिशंकर पोद्दार , प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत गुप्ता , प्रदेश संगठन मंत्री श्रीकांत पोद्दार , विशुनदेव पोद्दार , मालिक पोद्दार , कैलाश पोद्दार , संतोष पोखड़िया , रामसागर पोद्दार , शशिभूषण पोद्दार , विजय पोद्दार , प्रमोद गुप्ता , संतोष कुमार पोद्दार सहित सैकड़ों वैश्य समाज के लोग उपस्थित थे ।
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) समस्तीपुर जिले के वैश्य पोद्दार समाज संगठन के जिला इकाई द्वारा रविवार को स्थानीय पंजाबी कॉलोनी स्थित जयप्रकाश पोद्दार के आवासीय मकान पर राज्यकार्यकारिणी की बैठक आयोजित किया गया । जिसमें सर्वसम्मति से संपूर्ण समाज का बिहार में विलय हो गया । इस अवसर पर पूरे राज्य के वैश्य समाज के प्रतिनिधियों वैश्य (पोद्दार ) के प्रतिनिधियों ने भाग लिया । उक्त बैठक में सर्वसम्मति से जयप्रकाश पोद्दार को जिला अध्यक्ष , ओमप्रकाश गुप्ता को महासचिव, रणवीर सिंह को उपाध्यक्ष , संतोष कुमार को जिला संरक्षक , अमित केसरवानी को जिला अध्यक्ष चुना गया । वहीं उक्त बैठक में भाग ले रहे संपूर्ण वैश्य ( पोद्दार) समाज के बिहार प्रदेश अध्यक्ष रवि रंजन गुप्ता ने कहा कि देश के पूरे वैश्य समाज को एक मंच पर लाने और संगठित करने का अथक प्रयास है । उन्होंने आगे कहां की वैश्य समाज को सामाजिक व राजनीतिक परिवेश में उचित भागीदारी मिले । इसलिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी । उन्होंने आगे कहा की बहुत जल्द ही गांधी मैदान पटना में वैश्य समाज को हुंकार रैली के माध्यम से एकत्रित किया जाएगा । उसके बाद ही आगे की रणनीति तैयार किया जाएगा । उन्होंने आगे कहा कि मिशन 2020 के चुनाव को चुनौती पूर्ण लेते हुए अभी से इसकी तैयारी में लग जाना है । साथ ही उन्होंने वैश्य समाज को एकत्रित होने का आवाहन किया । उक्त मौके पर प्रदेश के प्रधान संगठन मंत्री शशिशंकर पोद्दार , प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत गुप्ता , प्रदेश संगठन मंत्री श्रीकांत पोद्दार , विशुनदेव पोद्दार , मालिक पोद्दार , कैलाश पोद्दार , संतोष पोखड़िया , रामसागर पोद्दार , शशिभूषण पोद्दार , विजय पोद्दार , प्रमोद गुप्ता , संतोष कुमार पोद्दार सहित सैकड़ों वैश्य समाज के लोग उपस्थित थे ।