राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । रिजर्व बैंक द्वारा केंद्र सरकार को लाभांश और अधिशेष कोष के मद से 1.76 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित करने के निर्णय को लेकर राजद ने नरेंद्र मोदी सरकार पर देश को ”आर्थिक आपातकाल और दिवालियेपन” की तरफ धकेलने का आरोप लगाया है l राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि भारत एक गहरे आर्थिक संकट में है। देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। जीडीपी निरन्तर गिर रही है। अर्थव्यवस्था के सभी सूचकांक नीचे हैं। रुपये का लगातार अवमूल्यन हो रहा है। उन्होंने कहा कि ”आरबीआई से पैसा लेने का निर्णय खतरनाक है l आरबीआई के सभी पुराने गवर्नर ने इसका विरोध किया था। रघुराम राजन ने इसका विरोध किया और उर्जित पटेल ने इस्तीफा दे दिया। ये हालात इस सरकार की नीतियों और बदइंतजामी से पैदा हुए हैं। सरकार कुछ नहीं कर रही है।” कुछ दिनों पूर्व रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर डी सुब्बाराव ने भी केंद्रीय बैंक के अधिशेष भंडार में हिस्सा लेने के सरकार के प्रयासों पर अपना कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए कहा था कि, यदि दुनिया में कहीं भी एक सरकार उसके केंद्रीय बैंक की बैलेंस शीट को हड़पना चाहती है, तो यह ठीक बात नहीं है । इससे पता चलता है कि सरकार इस खजाने को लेकर काफी व्यग्र है l पूर्जिव आरबीआई गवर्नर डी सुब्बाराव ने कहा था कि आरबीआई के रिज़र्व पर "धावा बोलना" सरकार के "दुस्साहस" को दर्शाता है l
विधायक श्री शाहीन ने कहा कि यह केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता पर एक तरह का हमला है, कुछ महीने पहले रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने ‘ए डी श्रॉफ मेमोरियल लेक्चर’ के दौरान रिजर्व बैंक की स्वायतत्ता बरकरार रखने संबंधी बयान दिया था l
विरल आचार्य ने इस दौरान कहा था कि यदि सरकार केन्द्रीय बैंक की स्वायतत्ता का सम्मान नहीं करेगी, तो यह भविष्य में वित्तीय बाजार की अनियमितता और तेज आर्थिक विकास के लिए विनाशकारी साबित हो सकता है….l
विरल आचार्य ने अर्जेंटीना का उदाहरण दिया कि किस तरह से वहां की सरकार ने सेंट्रल बैंक के काम में दखल दिया, जिससे अजेंटीना की अर्थव्यवस्था पर काफी बुरा असर पड़ा l
राजद विधायक ने आगे कहा कि कुल मिलाकर देखा जाए तो यह एक अभूतपूर्व स्थिति है, जब RBI को भी राजा का बाजा बजाने के लिए मजबूर कर दिया गया है l
मौके पर धर्मपुर स्थित स्थानीय विधायक आवास पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , समस्तीपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव , जिला राजद सचिव राकेश यादव , राजद नेता शिव शम्भू सिंह तथा रंजीत बैठा आदि भी मौजूद थे l