अपराध के खबरें

हल्की बारिश के बाद उजियारपुर क्षेत्र की बिजली हुई गुल



  राजेश कुमार वर्मा/अभिनव कुमार

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड में हल्की बरसात होते ही बिजली जाना आम बात बन  गयी है। उजियारपुर फीडर से सप्लाई होने वाले गांवों में पतैली पूर्वी , पतैली पश्चिमी व गांवपुर बेलारी इन गांवो में हल्की बारिश होते ही बिजली कटनी शुरू हो जाती हैं।शनिवार को आलम यह था की दिन के 2 बजे बिजली कटी । लेकिन समाचार लिखे जाने तक बिजली का परिचालन शुरू नहीं हो सका । जनता को बिजली की इस परेशानी से झुझते हुए अब आदत सी हो गई हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए नई फीडर भी बनाया गया, लेकिन समस्या जैसी की तैसी ही बनी हुई हैं।उजियारपुर में बिजली सप्लाई के लिए बने पावर सब स्टेशन का ब्रेकर व अन्य उपकरण सही से काम नहीं करने के कारण भी इस प्रकार की समस्या उत्पन्न बराबर होती रहती है । पावर सब स्टेशन में आयी छोटी - मोटी गड़बड़ी पर ध्यान नहीं दिये जाने के कारण ही समस्या बड़ी होती जाती है ।इस समस्या पर जब उजियारपुर जेई से फोन पर बात करने पर संतोष जनक जबाब नहीं मिला । उन्होंने बताया की फीडर के ब्रेकर में कुछ समस्या आ गयी हैं जल्द ही इसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।  रोज - रोज की इस प्रकार की समस्या के सवाल पूछे जाने पर उन्होंने चुप्पी साध ली । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live