राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज )। समस्तीपुर प्रखंड के रूपनारायणपुर बेला पंचायत में विद्युत स्पर्शाघात से दो सगी बहनों की मौत हो गयी है l मृतक सगी बहन के पिता का नाम मोo फिरदौश है l पंखा के स्वीच दबाने के क्रम में विद्युत प्रवाह से जुली प्रवीण (17 वर्ष ) तथा तबस्सूम प्रवीण (15 वर्ष ) की मौत हो गयी l दोनों बहने उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेला पचरुखी की वर्ग 09 की छात्रा थी । समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया तथा अपेक्षित सहयोग का भरोसा दिलाया । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज )। समस्तीपुर प्रखंड के रूपनारायणपुर बेला पंचायत में विद्युत स्पर्शाघात से दो सगी बहनों की मौत हो गयी है l मृतक सगी बहन के पिता का नाम मोo फिरदौश है l पंखा के स्वीच दबाने के क्रम में विद्युत प्रवाह से जुली प्रवीण (17 वर्ष ) तथा तबस्सूम प्रवीण (15 वर्ष ) की मौत हो गयी l दोनों बहने उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेला पचरुखी की वर्ग 09 की छात्रा थी । समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया तथा अपेक्षित सहयोग का भरोसा दिलाया । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा