राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । देश के जाने-माने पत्रकार रवीश कुमार को एशिया के नोबल कहे जाने वाले मैग्सेसे अवार्ड मिलने की खुशी समस्तीपुर के युवाओं में भी देखने को मिली। राजेश कुमार वर्मा, संजय कुमार, धर्मजीत निर्मल, घुनचुन यादव, ललित कुमार, मंटुन कुमार, अमरजीत कुमार, सुनील कुमार आदि युवाओं ने शहर के काशीपुर में बाकायदा केक काटकर एक सेलिब्रेशन कार्यक्रम मनाया। उपस्थित लोगों ने कहा की वर्तमान दौर में जहाँ पत्रकारिता अपने मूल उद्देश्य से भटकती हुई नजर आ रही है, ऐसे समय में रवीश कुमार सरीखे पत्रकार अपने रिपोर्टिंग के माध्यम से सरकार के सामने देश के नौजवानों की असल समस्याओं जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार सरीखे मुद्दों को लाती है। कई दफा इनके असल मुद्दों के प्रति सकारात्मक रिपोर्टिंग का ही प्रतिफल रहा की लंबित नौकरियाँ, ट्रेनों के लेटलतीफी, शैक्षणिक संस्थानों की भारी-भरकम फीस आदि समस्याओं के प्रति सरकार न केवल गंभीर हुई अपितु उनका निराकरण भी कराया।