राजेश कुमार वर्मा/अमित कुमार
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज) । समस्तीपुर जिला के पटोरी थानाध्यक्ष मुकेश के नेतृत्व में गुरुवार के सुबह एस० आई० जय नारायण सिंह , एएसआई विनय पासवान , सुशील झा , राहत हुसैन , टाइगर मोबाइल रणविजय कुमार , मोहम्मद सैयद अहमद ने गुप्त सूचना के आधार पर एक शराब कारोबारी समेत हरियाणा निर्मित इंपोरियम ब्लू शराब 750 ML एक कार्टन + 180 ML दो कार्टन + 375 ML दो कार्टन = टोटल पांच कार्टन शराब बरामद किया हैं। छापेमारी के क्रम मैं पुलिस ने भाग रहे एक शराब कारोबारी पटोरी थाना क्षेत्र के शाहपुर उंडी निवासी बटेश्वर राय के पुत्र शिवनाथ राय को गिरफ्तार किया। थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि शाहपुर उंडी के एक कारोबारी शराब का अवैध धंधा करता है। कॉल आते ही छापेमारी किया गया।
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज) । समस्तीपुर जिला के पटोरी थानाध्यक्ष मुकेश के नेतृत्व में गुरुवार के सुबह एस० आई० जय नारायण सिंह , एएसआई विनय पासवान , सुशील झा , राहत हुसैन , टाइगर मोबाइल रणविजय कुमार , मोहम्मद सैयद अहमद ने गुप्त सूचना के आधार पर एक शराब कारोबारी समेत हरियाणा निर्मित इंपोरियम ब्लू शराब 750 ML एक कार्टन + 180 ML दो कार्टन + 375 ML दो कार्टन = टोटल पांच कार्टन शराब बरामद किया हैं। छापेमारी के क्रम मैं पुलिस ने भाग रहे एक शराब कारोबारी पटोरी थाना क्षेत्र के शाहपुर उंडी निवासी बटेश्वर राय के पुत्र शिवनाथ राय को गिरफ्तार किया। थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि शाहपुर उंडी के एक कारोबारी शराब का अवैध धंधा करता है। कॉल आते ही छापेमारी किया गया।