राजेश कुमार वर्मा/बद्री गुप्ता
लातेहार/बालूमाथ (मिथिला हिन्दी न्यूज ) । बालूमाथ प्रखंड में लातेहार जिलान्तर्गत लातेहार के पुलिस कप्तान प्रशांत आनंद के निर्देश पर सोमवार देर शाम को बालूमाथ एस डी पी ओ ओम प्रकाश के नेतृत्व में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया । इस मॉक ड्रिल में एसडीपीओ ओमप्रकाश कुमार थाना प्रभारी सुभाष पासवान तथा इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह स्पेशल टास्क फोर्स के साथ बालूमाथ थाना से पैदल मार्च करते हुए पांकी रोड से होकर मस्जिद होते हुए बाजार टांड सहित कई मार्गो का भ्रमण किया ।इस दौरान एसडीपीओ ने बताया कि करमा पूजा और मुहर्रम में किसी तरह का उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है ।शांति व्यवस्था को भंग करने वालों को छोडा नहीं जाएगा । पुलिस सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप को निगरानी कर रही है ।किसी तरह का शांति भंग करने वाले, भड़काऊ मैसेज फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ऐसे लोग बख्शे नहीं जाएंगे पुलिस प्रशासन उनसे सख्ती से पेश आएगी ।