अपराध के खबरें

बिहार यूथ फेडरेशन के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया


  राजेश कुमार वर्मा/शक्ति सिंह  "टाईगर " 
                                             समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज  ) । समस्तीपुर जिले में संचालित बिहार यूथ फेडरेशन के तत्वावधान में स्थानीय मिल्लत एकेडमी के परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ0 विवेक कुमार ने किया। वहीं विशिष्ट अतिधि के रूप में डॉ0 चंद्रभूषण एवं डॉ0 एन0 रहमान उपस्थित थे। इस मौके पर उक्त चिकित्सकों ने अपने संबोधन में कहा की बिहार यूथ फेडरेशन का पुनीत कार्य काफी सराहनीय है। रक्तदान महादान है इसलिए इससे बढ़कर कोई दान नहीं हो सकता है। क्योंकि इससे किसी की जान बचायी जा सकती है। वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान को लेकर समाज में काफी भ्रांतिया फैली हुई  है जिसे दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चलाना चाहिए।खासकर सामाजिक संगठनों को इसे मिशन के रूप में लेकर समाज में फैले इन भ्रांतियों को दूर करने का निरंतर प्रयास करना चाहिए। शिविर में शाहीन परवीन, रामदयाल पंडित, डॉ0 हलीमा, शशि रंजन चौधरी, रेहाना खातून, अकबर जमाल खान, राज कपूर रजक, शबनम परवीन, मो0 शहाबुद्दीन, पंकज तनेजा, मो0 जेयालक हक, मो0 इमरान खान, मो0 सदाकत खान, सिद्धार्थ प्रकाश वर्मा,  मो0 एहसान उल हुदा, राजेश कुमार चौधरी, मो0 शब्बीर, रवि गुप्ता समेत 98 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया। इस मौके पर बिहार फेडरेशन के अध्यक्ष मो0 तमन्ना खान के इलावा मो0 रुबैद, पप्पु खान, मो0 गुफरान, मनजीत सिंह, अली इकबाल, बब्लू प्रसाद, मो0 नौशाद, अब्दुल कादिर, सुनील गुप्ता,मो0 इरफान, सहादत अली, केलावा फेडरेशन के कई सदस्य मौजूद थे । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live