शराब के होम डिलीवरी पर पूर्णरूपेण रोक लगे- ब्रहमदेव
बिजली की लचर व्यवस्था ताजपुर के विकास में बाधक - सुरेंद्र
राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज ) । ताजपुर प्रखंड भाकपा माले के सक्रिय सदस्यों को एकजुट कर मंगलवार को फतेहपुर वार्ड नं०- ११ में ब्रांच सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बतौर पर्यवेक्षक माले प्रखंड कमिटी सदस्य ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, बतौर अतिथि प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह उपस्थित थे। मनोज कुमार सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, मोतीलाल साह,लाला प्रसाद सिंह, सरयुग सिंह, शिवकुमारी देवी, आनंद कुमार समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने भी सम्मेलन में अपने-अपने विचार व्यक्त किये। सर्वसम्मति से अनीता देवी को ब्रांच सचिव चुना गया।
बतौर नये सचिव अनीता देवी ने दलित-गरीबों को माले से जोड़कर मजबूत बनाने का संकल्प लिया। ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने बढ़ते हत्या-अपराध में शराब के होम डिलीवरी को जिम्मेदार मानते हुए इस पर पूर्णरूपेण रोक लगाने की मांग पुलिस प्रसाशन से किया। सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने ताजपुर में बिजली की आंखमिचौनी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे ताजपुर के विकास में बाधक बनाते हुए तार, पोल, नये ट्रांसफर्मर लगाकर प्रतिदिन कम से कम २० घंटे बिजली आपूर्ति करने की मांग विधुत अधिकारी से की। माले नेता ने १५ सितम्बर को मोतीपुर खैनी गोदाम पर प्रखण्ड सम्मेलन को तन मन धन से सफल बनाने की अपील आमजनों से की।