अपराध के खबरें

रोषड़ा अनुमंडल के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विधालय का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

 राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के रोषड़ा अनुमंडल में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय रोषड़ा का निरीक्षण जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने अपने क्षेत्रीय दौरे में किया । विदित है की बीते बुधवार को विधालय की एक छात्रा रिंकू कुमारी की मृत्यु की गंभीरता के मद्देनजर जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का सघन निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में जिलाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी रोषड़ा, कार्यक्रम पदाधिकारी, लेखा-शिक्षा , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रोषड़ा, थाना प्रभारी रोषड़ा के साथ ही अंचलाधिकारी रोषड़ा उपस्थित थे । जिलाधिकारी ने अपने सघन निरीक्षण में विधालय के सभी वर्ग कक्ष सहित , रसोईघर , टॉयलेट व कार्यालय का मुआयना किया। निरीक्षण के क्रम में ही जिलाधिकारी ने छात्रों की उपस्थिति पुस्तिका एंव शिक्षकों की उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया।
   इसके साथ ही जिलाधिकारी ने विधालय के वार्डेन को अविलंब टर्मिनेट करने के साथ ही संचालक को निलंबित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जिला के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के सभी कमरों की खिड़कियों पर जाल लगाने का निर्देश दिया, साथ ही कमरों, टॉयलेट की सफाई एंव जल जमाव को एक सप्ताह के अंदर दूर करने का भी निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिया। इसके साथ ही जिला के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विधालय की छात्राओं का निरंतर मेडिकल चेकअप महिला चिकित्सक से कराने का निर्देश दिया साथ ही विधालयों के प्रयोग में आने वाली सभी पंजी का संधारण ससमय करने का निर्देश दिया । मौके पर उपस्थित कार्यक्रम पदाधिकारी, लेखा-शिक्षा को उनकी कार्य शिथिलता को लेकर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया । इसके साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी आदेश को शीघ्र क्रियान्वित करवाने का निर्देश दिया साथ ही छात्राओं की शत् प्रतिशत बॉयोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने का भी निर्देश स्कूल प्रवंधन को दिया। मौके पर कस्तूरबा गांधी बालिका विधालय के संचालक शिव कुमार एंव वार्डन गायत्री कुमारी निरीक्षण के दरम्यान अनुपस्थित पाऐ गये । थाना प्रभारी रोषड़ा द्वारा मृत छात्रा की प्राथमिकी दर्ज करते हुऐ उक्त घटना में संचालक व वार्डेन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की जानकारी जिलाधिकारी को दिया गया । इसके बाद जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी रोषड़ा को मामले की शीघ्र जांच कराने का निर्देश दिया । इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला प्रशासन समस्तीपुर का कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय रोषड़ा की छात्राओं के परिजनों से यह आग्रह किया है कि छात्राओं को पुनः विधालय में भेजकर विधालय के संचालन में सहयोग करें। उपरोक्त जानकारी जिला सूचना एंव जनसम्पर्क पदाधिकारी कुमार गौरव ने प्रेस विज्ञप्ति सं०: ०१ दिनांक १४ सितंबर १९ के द्वारा सभी पत्रकारों को दिया है । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live