राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसो एवं ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज़ यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में रेलवे में हो रहे निगमिकरण एवं निजीकरन के खिलाफ एवं अपनी अन्य छः मांगों के समर्थन में डीआरएम कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर एक धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया। लोको रनिंग स्टाफ एसो के मण्डल मंत्री दयाशंकर राय एवं ईसीआरईयू के मण्डल मंत्री रत्नेश वर्मा ने कहा की जिस तरीके से देश में भारतीय रेल को निजी एजेंसियों के हवाले किया जा रहा है, वह दिन दूर नहीं जब हमारे देश के नौजवान नौकरी के लिए ठेकेदारों के आगे हाथ फैलाएँगे। प्रदर्शन के माध्यम से लोको रनिंग कर्मचारियों से 09 घंटे से ज्यादा कार्य लेने पर रोक लगाने, चार रात्रि ड्यूटी के वर्तमान आदेश को वापस लेने, वरीय सहायक लोको पाइलट को 2400 ग्रेड दिये जाने सहित कुल छः समस्याओं पर विशेष रूप से चर्चा हुई। कार्यक्रम को संगठन से जुड़े श्याम नन्दन शर्मा, अशोक कुमार, मनोज कुमार, मो कमरुद्दीन, शंकर प्रसाद यादव, रामप्रीत दास, अमरेश कुमार सिंह, सचिन शर्मा, संजीव कुमार मिश्रा सहित अनेकों वक्ताओं ने संबोधित किया।