राजेश कुमार वर्मा/अमित कुमार
शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज) । जिले के पटोरी अनुमंडल क्षेत्र में गंगा नदी के वाये किनारे चांदपुर धमौन, रसलपुर तटबंध का जिला पदाधिकारी समस्तीपुर शशांक शुभंकर के द्वारा रसलपुर गांव के दमकी से मल्लाहटोला एवं सरारी स्थित गेज स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी स्थल संतोष प्रद पाया गया। निरीक्षण स्थल पर अपर समाहर्ता समस्तीपुर , पटोरी अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद शफीक, अंचल अधिकारी प्रखंड , प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहनपुर, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल दलसिंहसराय के कार्यपालक अभियंता प्रिय शंकर अप्पू, सहायक अभियंता राजन कुमार, कनीय अभियंता जीतेश रंजन, अनंत प्रकाश,संभु लाल राय आदि लोग मौजूद थे।