राजेश कुमार वर्मा/अमित कुमार
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड स्थित लोक अदालत परिसर में किसान नेता रामाश्रय ठाकुर के अध्यक्षता में KCC ऋण धारक की साभा हुई । जिस में सह सर्वमति से निर्ण लिया गया कि बिहार के kcc लोनधारक को एक साल का ऋण चुकाने के लिए मौका दिया जाए। किसानों का कहना हैं। कि मै अपने ऋण सितम्बर 2020 में kcc खाते में अपना ऋण जमा कर दूंगा । विदित हो कि किसानों को नोटिस दिया गया था कि लोकअदालत में उपस्थित हो कर अपना पक्ष रखें। इसी संदर्भ में लोक अदालत परिसर में लोन धारक का भीर जमा हुई । लेकिन बैंक मैनेजर के अलावा कोई पदाधिकारी उपस्थित नहीं हुए। इस सभा मे उपस्थित धीरेंद्र राय, सालीग्राम राय, सुमन ठाकुर, राम कुमार ठाकुर ,सुधीर ठाकुर जैसे सैकड़ों ऋण धारक किसान उपस्थित थे।
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड स्थित लोक अदालत परिसर में किसान नेता रामाश्रय ठाकुर के अध्यक्षता में KCC ऋण धारक की साभा हुई । जिस में सह सर्वमति से निर्ण लिया गया कि बिहार के kcc लोनधारक को एक साल का ऋण चुकाने के लिए मौका दिया जाए। किसानों का कहना हैं। कि मै अपने ऋण सितम्बर 2020 में kcc खाते में अपना ऋण जमा कर दूंगा । विदित हो कि किसानों को नोटिस दिया गया था कि लोकअदालत में उपस्थित हो कर अपना पक्ष रखें। इसी संदर्भ में लोक अदालत परिसर में लोन धारक का भीर जमा हुई । लेकिन बैंक मैनेजर के अलावा कोई पदाधिकारी उपस्थित नहीं हुए। इस सभा मे उपस्थित धीरेंद्र राय, सालीग्राम राय, सुमन ठाकुर, राम कुमार ठाकुर ,सुधीर ठाकुर जैसे सैकड़ों ऋण धारक किसान उपस्थित थे।