राजेश कुमार वर्मा/अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिला के खानपुर की वीडियो प्रिया कुमारी जी को , वर्तमान बीईओ लक्ष्मी कुमारी जी , जिला परिषद श्रीमती स्वर्णिमा सिंह जी, जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी जी डीडीओ आमोद राम जी , समस्त अतिथियों को फलदार पौधा देकर सम्मानित किए।
त्रिपुरारी झा के द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह में पौधा उपहार में देने के कार्य को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने काफी सराहना किए।