अपराध के खबरें

कांग्रेस के टिकट पर समस्तीपुर से चुनाव लड़ने की आलाकमान के पास दावेदारी पेश की प्रतिमा कुमारी

 राजेश कुमार वर्मा
                                    समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । 23- समस्तीपुर (अ0जा0) लोकसभा उपचुनाव 2019 में समस्तीपुर से पटना बार काउंसिल की अधिवक्ता सह बिहार कांग्रेस कमिटी की प्रवक्ता प्रतिमा कुमारी ने आलाकमान से समस्तीपुर के लिए अपनी दावेदारी पेश करते हुए चुनावी टिकट की मांग की है। उन्होंने कांग्रेस आलाकमान को अपनी राजनीतिक सफर का चर्चा करते हुए कहा है कि एक नये कैंडिडेट के रूप में मौका मिला तो अवश्य ही समस्तीपुर सु0 सीट पर कांग्रेस का कब्जा हो सकता है। उन्होनें कहा कि समस्तीपुर कर्पूरी ठाकुर की धरती है और मैं यहाँ से चुनाव लड़कर यहां के जनता के बीच सेवा करना चाहती हूं। कुल मिलाकर देखा जाये तो एक ओर उपचुनाव को लेकर महागठबंधन के बीच खींचतान चल रहा है तो वही कांग्रेस पार्टी में भी अब समस्तीपुर सुरक्षित से चुनाव लड़ने के लिये कई दावेदार आगे आने लगे है। अब यह निर्णय तो आलाकमान को ही करना है कि पूर्व प्रत्याशी डॉ अशोक राम पर कांग्रेस दाव लगाती है या कोई नये प्रत्याशी के रूप में अन्य दावेदारों को मैदान में उतरती है।

प्रतिमा कुमारी का कांग्रेस में राजनीतिक सफर
-------------------------------------
  कांग्रेस की बिहार राज्य की प्रवक्ता प्रतिमा कुमारी ने कहा कि उनकी कांग्रेस में राजनीतिक शुरुआत 2011 में वैशाली जिला से महिला सेल की जिलाध्यक्ष के रूप में हुई। उसके बाद 2017 में मधुबनी जिले में नोटबन्दी प्रतिरोध मार्च का इंचार्ज का दायित्व पार्टी ने दिया। पार्टी ने सबसे बड़ी जिम्मेदारी के रूप में 2018 में बिहार राज्य के प्रवक्ता के रूप में दी । उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी दी उसका ईमानदारी से निर्वहन करती आ रही हूं। पार्टी का जो भी निर्णय होगा वो मुझे मान्य है । अब देखना यह है की आलाकमान क्या करती है पुराने चावल को ही परोसने का या नये चावल जो वर्षों से कांग्रेस की वरिष्ठ अधिकारी एंव वरिष्ठ अधिवक्ता महिला भी है । 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live