अपराध के खबरें

"हर वोट कुछ कहता है" में उजियारपुर के सांसद सह केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय से प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम


 राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर

ताजपुर -मोरवा / समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के सरायरंजन उच्च विद्यालय में राष्ट्र का गौरवशाली एक दैनिक अखबार के द्वारा आयोजित कार्यक्रम "हर वोट कुछ कहता है" में उजियारपुर के सांसद सह केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय से प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के परिणामस्वरूप एक प्रतिनिधिमंडल मंडल को माननीय सांसद ने दिल्ली बुलाया । जिसमें ताजपुर प्रखंड क्षेत्र से प्रतिनिधित्व के लिए "द एलिट सोसाइटी" के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार का किया गया हैं । कल देर शाम गृह मंत्रालय में माननीय मंत्री जी के कक्ष में एक बैठक सभी प्रतिनिधिमण्डल के साथ आहुत की गयी। जिसमें ताजपुर प्रखंड के प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार ने गृह मंत्रालय से उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र व समस्तीपुर जिला को पूर्ण अपराधमुक्त कराने, चुस्त दुरुस्त प्रशासनिक व्यवस्था कायम करने, ताजपुर परिक्षेत्र में किसी अर्धसैनिक बल का बेस कैम्प बनाये जाने की बात बताया।
वंही माननीय मंत्री ने जमीन की उपलब्धता हेतु लोगो से सहयोग मांगा और आश्वासन दिया गया। किसी भी बल का कैम्प होने से वहाँ की सुरक्षा दुरुस्त होने के साथ साथ बाजार के व्यवसाय में गुणात्मक वृद्धि होगी । साथ ही साथ ताजपुर के कई स्थानीय मुद्दों पर भी ध्यान आकृष्ट कराया तथा एक स्मार पत्र सौंपा गया। हॉस्पिटल रोड में नाला का निर्माण, बाजार में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, ताजपुर को नगर पंचायत बनाने, लंबित जलमीनार, कोल्ड स्टोर चौक पर गोलंबर, ताजपुर में कन्या उच्च विद्यालय, स्वच्छता मिशन, प्लास्टिक मुक्त ताजपुर, ग्रीन ताजपुर क्लीन ताजपुर कार्यक्रम के साथ साथ प्राथमिक रूप से गंगा जमुनी तहजीब का बेमिशाल एवं आस्था का प्रतीक बाबाखुदनेश्वर धाम को पर्यटन स्थल बनाने में यथासंभव सहयोग आदि के संदर्भ में अनुरोध किया गया । वही मोरवा प्रखण्ड से मोरवा उत्तरी पंचायत की मुखिया मधु देवी एवं पूर्व मुखिया विरिया देवी को भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनाया गया हैं । 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live