राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर
ताजपुर / मोरवा /समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज) पशुपालक किसान सेवा संघ की बैठक बुधवार को मोरवा प्रखंड क्षेत्र के गुनाई बसही पंचायत स्थित योगी स्थान परिसर में रामबली सहनी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी।उक्त बैठक को संघ के संस्थापक अध्यक्ष बैजनाथ चौधरी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि केसीसी ऋण धारक किसान कृषि ऋण का पैसा बैंक में जमा नही करेंगे।जिन राज्यो में किसान केसीसी ऋण बैंक में जमा किया है वह भी अपना -अपना पैतृक सम्पति बेचकर जमा किया है।बिहार सरकार के मुखिया के पास पैतृक सम्पति नही है। जब कारपोरेट घराने का ऋण माफ हो सकता है तो बिहार के किसानों का कर्ज माफ क्यो नही।पशुपालक किसान सेवा संघ ने तय किया है कि ऋणी किसान जेल जाने को तैयार है लेकिन पैसा जमा नही करेंगे।वंही बैठक को सुजीत कुमार पटेल,प्रखंड अध्यक्ष डॉ देवनारायण सिंह, राजकुमार राय, अशरफी कापर, कमलेश्वर सहनी,रामसेवक कापर, रंगीला कुमार सहनी,संजीव कुमार सहनी, महादेव सहनी, कमल किशोर सिंह, बिमल किशोर सिंह, उमेश कुमार सिंह,राजेश्वर कापर,हाथी सहनी, संजय कापर,लखिन्द्र सहनी, कमलेश्वर सहनी,कारी सहनी,राजेश सहनी,संदीप सहनी,हरिहर सहनी आदि लोग बैठक को सम्बोधित किया। मौके पर दर्जनों किसान उपपस्थित थे।