अपराध के खबरें

नेहरू युवा केन्द्र समस्तीपुर में पिछ्ले दो सत्रों से राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों की बहाली में पैसो का लेन देन करके युवाओं का चयन किया जा रहा है : राजीव कुमार सिंह



सूचना के अधिकार से प्राप्त जानकारी से हुआ भ्रष्टाचार का खुलासा

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । नेहरू युवा केन्द्र समस्तीपुर में पिछ्ले दो सत्रों से राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों की बहाली में पैसों का लेन देन करके युवाओं का चयन किया जा रहा है । बताया जा रहा है कि चयन समिति सदस्यों द्वारा अपने रिश्तेदारों एवं परिवार के लोगों को चयन कर उनकी सूची शामिल करनें के मामले के साथ वर्ष 2015-16, 2016-17, 2017-18 का कार्यक्रम का बिल भाऊचर लोक सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्राप्त करने के बाद व्यापत भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है।नव विकास दीप के संस्थापक सचिव सह आर टी आई कार्यकर्ता राजीव कुमार सिंह ने पहले चरण में जिलाधिकारी महोदय को आवेदन देकर राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवको की बहाली पर रोक लगाने की मांग करते हुए निगरानी विभाग को नेहरू युवा केन्द्र समस्तीपुर के कार्यक्रमों में खर्च की गई राशि का बिल भाऊचर की काॅपी भेजते हुए आवश्यक कार्यवाही की मांग किया है।बताते चलें कि नेहरू युवा केन्द्र समस्तीपुर में दो वर्षो के लिए एक प्रखंड में दो स्वयं सेवक की बहाली होती है जिन्हे 5000 की राशि मानदेय के रुप में भारत सरकार द्वारा दी जाती है और युवा जागरुकता के लिए पर्याप्त मात्रा मे युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय से जिले के युवाओं के विकास के लिए राशि प्राप्त होती है जिसको ग्रामीण युवाओं के बीच कार्यक्रम आयोजित कर खर्च करना है, परन्तु सरकारी स्कूल काॅलेज मे कार्यक्रम कर उक्त राशि का बंदरबाट नेहरू युवा केन्द्र समस्तीपुर के कर्मचारियों द्वारा किया जाता है। इसमें नेहरू युवा केन्द्र समस्तीपुर के ज़िला स्तर से राज्य स्तर तक के पदाधिकारी का हिस्सा तय रहता है। लोक सुचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत जब कार्यक्रम का बिल भाऊचर उपलब्ध हुआ तो देखा गया कि कई दुकान का भाऊचर ऐसा है जो दुकान उपलब्ध ही नहीं है और कई भाऊचर कम्प्युटर से प्रिंट कराया गया है । जिससे नेहरू युवा केंद्र के अधिकारियों द्वारा किऐ जा रहे राजस्व गबन का मामला साफ हो जाता है । उपरोक्त जानकारी नव विकास दीप स्वंयसेवी संस्थान के संस्थापक महासचिव सह आर टी आई कार्यकर्ता राजीव कुमार सिंह द्वारा दूरभाष पर मिथिला हिन्दी न्यूज/मीडिया दर्शन हिन्दी समाचार पत्र को दिया गया है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live